21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूफी शाह हुसैन गहमरी के मजार पर लगा उर्स मेला, उमड़े अकीदतमंद

मधुपुर: शहर के बावनबीघा स्थित सूफी शाह हुसैन गहमरी के मजार पर 32वां उर्स मेला का आयोजन किया गया. मेला में लोगों की भीड़ चादरपोशी के लिए देखी गयी. मजार पर आये लोगों ने अपनी-अपनी मन्नत पूरी होने के बाद शिरनी फातेहा कराया. साथ ही आकर्षक फूल व कपड़ों के चादर बाबा के मजार पर […]

मधुपुर: शहर के बावनबीघा स्थित सूफी शाह हुसैन गहमरी के मजार पर 32वां उर्स मेला का आयोजन किया गया. मेला में लोगों की भीड़ चादरपोशी के लिए देखी गयी. मजार पर आये लोगों ने अपनी-अपनी मन्नत पूरी होने के बाद शिरनी फातेहा कराया. साथ ही आकर्षक फूल व कपड़ों के चादर बाबा के मजार पर चढाये.

मेले में कई तरह की दुकानें लगायी गयी थी. इनमें लुकूमदाना, अगरबत्ती, चादर के अलावा खाने-पीने की दर्जनों दुकानें शामिल थीं. उर्स के मौके पर पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह की पत्नी अदिती दत्ता द्वारा मजार में चादरपोशी की गयी.

उर्स मेले में झारखंड के अलावा बंगाल, टीटागढ़, बिहार के सीवान, यूपी के गहमर, हावड़ा आदि इलाकों के सैकड़ों लोग पहुंचे हुए थे. मेला को सफल बनाने में वकीलू रहमान, मो शमीम, शंकर कुशवाहा, जमील, गौतम कुशवाहा, सफीक अहमद, राजेंद्र सोनार, किशन केशरी आदि की सराहनीय भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें