डायवर्सन निर्माण आज से, भारी वाहनों पर रोक

केवल कार, बाइक व ऑटो का होगा आवागमन आवाजाही में होगी परेशानी देवघर : कोर्ट रोड वीआइपी चौक के समीप जमुनाजोर पुलिया को तोड़ने से पहले 20 जनवरी से डायवर्सन बनाने का काम शुरू होगा. शनिवार को पहले उत्तर की दिशा में डायवर्सन बनाने का काम किया जायेगा. डायवर्सन कुल आठ मीटर चौड़ा बनाया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 20, 2018 4:49 AM

केवल कार, बाइक व ऑटो का होगा आवागमन

आवाजाही में होगी परेशानी
देवघर : कोर्ट रोड वीआइपी चौक के समीप जमुनाजोर पुलिया को तोड़ने से पहले 20 जनवरी से डायवर्सन बनाने का काम शुरू होगा. शनिवार को पहले उत्तर की दिशा में डायवर्सन बनाने का काम किया जायेगा. डायवर्सन कुल आठ मीटर चौड़ा बनाया जायेगा. इसमें चार मीटर पुलिया का हिस्सा रहेगा व चार मीटर ह्यूम पाइप पर मिट्टी भरकर डायवर्सन तैयार किया जायेगा. इस डायवर्सन पर भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. केवल कार, ऑटो व बाइक का आना-जाना होगा. भारी वाहनों का आवागमन सर्कुलर रोड से होगा. एनएच के अभियंता के अनुसार डायवर्सन तैयार करने में चार से पांच दिन लग सकते हैं.
जमुनाजोर पुलिया तोड़ने से पहले बनाया जा रहा डायवर्सन
शिवरात्रि के बाद पुलिया तोड़न पर विचार
एनएच के कार्यपालक अभियंता रामबदन सिंह ने बताया कि डायवर्सन तैयार करने में चार से पांच दिन लग सकता है. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा है कि शिवरात्रि में देवघर में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है, इससे ट्रैफिक समस्या उत्पन्न हो सकती है. निर्माण के दौरान शिवरात्रि नजदीक होने की वजह से शिवरात्रि के बाद पुलिया तोड़ा जा सकता है. आठ मीटर की पुलिया को पहले आधा तोड़ा जायेगा. इसमें चार मीटर डायवर्सन से जुड़ा रहेगा व शेष चार मीटर को तोड़ कर नये सिरे से बनाया जायेगा. पुलिया की चौड़ाई कुल 14 मीटर होगी. एक छोर पर सात मीटर तैयार पुलिया 25 दिनों के अंदर चालू कर दिया जायेगा. उसके बाद डायवर्सन के छोर पर आधा पुलिया का काम शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version