सारठ: बीडीओ अमित कुमार को जान से मारने की धमकी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में बीडीओ ने थाना में सनहा दर्ज कराया है. बीडीओ के अनुसार 25 अप्रैल की रात साढ़े आठ बजे दो अलग अलग मोबाइल नंबर 08294612299 व 09631252635 से फोन आया.
जिसमें फोन करने वाले ने खुद को नोएडा, दिल्ली के एक कंपनी का आदमी बताते हुए फोन कट कर दिया. फिर दोबारा कॉल कर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए एक सप्ताह के अंदर गोली से मारने की धमकी दी. बीडीओ ने बताया कि इससे पूर्व भी उन्हें उक्त नंबर से फोन कर धमकी दी गयी थी.
इस संबंध में उन्होंने थाना में सनहा भी दर्ज कराया है. इधर, बताया जाता है कि मोबाइल नंबर 8294612299 रमेश मंडल, पिता हराधन मंडल के नाम पर आवंटित है. इस मामले में थाना प्रभारी पुनीत उरांव ने कहा कि बीडीओ ने धमकी मिलने की सूचना दी है. मामले की जांच की जा रही है. दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.