देवघर: देवघर सिविल कोर्ट व मधुपुर अनुमंडल सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें कुल 80 मामलों का निबटारा हुआ. साथ ही 30,320 रुपयों की वसूली हुई. मुकदमों के निबटारे के लिए देवघर सिविल कोर्ट परिसर में चार बेंचों का गठन किया गया था.
जिसके माध्यम से 23 मामलों में सुलह हुआ और मधुपुर में 57 मामले सुलह के आधार पर निबटाये गये. लोक अदालत के बेंच नंबर एक में फेमिली कोर्ट के जज घनश्याम मल्लिक, सदस्यों में सुनीता मजूमदार, बम शंकर सिंह, बेंच नंबर दो पर स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष रामधनी साह, सदस्यों में अनिता चौधरी, महामाया राय, बेंच नंबर तीन में न्यायिक पदाधिकारी देवाशीष महापात्र, सदस्यों में हरेकृष्ण राय, विजन साहा, बेंच नंबर चार में न्यायिक पदाधिकारी अभिषेक प्रसाद व सदस्यों में एफ मरीक, रेणु झा मामलों के निष्पादन में लगे थे. मंच पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के तौर पर थे.
उन्होंने कहा कि मामलों के निबटारे का सरल माध्यम लोक अदालत है. इसका लाभ लें और मुकदमों के झंझट से मुक्ति पायें. इस अवसर पर जिला जज के अलावा एडीजे तीन एमसी वर्मा, एडीजे चार अजीत कुमार, सीजेएम वीणा मिश्र, एसीजेएम सुनील कुमार सिंह, प्राधिकार के सचिव एमपी मिश्र समेत कई न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे. एमवी क्लेम की पीड़िता को 2,22,920 रुपये का चेक दिया गया, जो कि इंश्योरेंस कंपनी की ओर से दिया गया था.