देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के नवाकुरा के पास जमुनियां जंगल में 25 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. मृतक दीपू दास जरमुंडी थाना के ङिालुवाडीह गांव का रहने वाला था. सूचना मिलने पर पुलिस ने देर शाम लाश जब्त कर मोहनपुर थाने लायी.
थाना प्रभारी धर्मनाथ ठाकुर ने बताया कि शाम चार बजे चौकीदार की सूचना पर जमुनियां जंगल में एक पेड़ से लटकते हुए दीपू की लाश बरामद की गयी. दीपू गमछा के फंदे से लटका हुआ था, लेकिन उसका पैर जमीन से सटा हुआ था. गरदन पर चोट के निशान पाये गये हैं.
इससे प्रतीत होता है कि उसकी हत्या कर लाश को पेड़ से लटका दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि दीपू के पैंट से जब्त मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी गयी है. परिजन जरमुंडी से आ रहे हैं, उसकी बाद हत्या की प्राथमिकी दर्ज होगी.