देवघर: मतदान शुरू होने के पूर्व से ही घनघनाने लगे वायरलैस. अल्फा-1 कॉलिंग फॉर सीसीआर : बूथ संख्या 105, 108, 109, 110 व 113 पर सुबह 6:42 तक नहीं पहुंची है पोलिंग पार्टी. मैसेज मिलते ही सीसीआर अलर्ट होता है.
जब तक मैसेज पास आउट किया जाता है तब तक फिर पार्टी के पहुंचने की सूचना मिलती है. ठीक सात बजे समाहरणालय परिसर में डीसी सह निर्वची पदधिकारी अमीत कुमार प्रवेश करते हैं. पोर्टिको में गाड़ी रूकने के बाद वे उतर कर सीधे कार्मिक कोषांग से संचालित कंट्रोल रूम पहुंचते हैं.
वहां से सीधे 65 बूथ कांफ्रेंसिंग सेवा से जुड़ी है. बूथ नंबर 180 जिला परिषद भवन से वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद नगर की गश्ती दल, इंस्पेक्टर व डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर को भेजा गया. इसी बीच बूथ नंबर 136 व 142 से इवीएम खराबी की सूचना मिलती है. बारी-बारी से इन दोनों बूथों पर भी एक्सपर्ट को भेजा गया. करीब साढ़े सात बजे बूथ नंबर 196 की इवीएम खराबी की सूचना मिलती है. करीब 10 बजे बूथ नंबर 136, 137 में काफी संख्या में मतदाताओं के नाम नहीं रहने से वोटरों के बवाल की सूचना मिलती है.
फिर यहां भी टीम भेजी जाती है. मधुपुर के 252 व मोहनपुर के 321 बूथ नंबर में देर से वोटिंग शुरू होने की सूचना मिली. इन सूचनाओं को भी गंभीरता से लेकर तुरंत निदान कराया गया. इसी बीच सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के बूथ नंबर 225 (चंदनपुरा) बूथ पर दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिली. इस सूचना पर वरीय पदाधिकारी भी उक्त गांव के लिये निकले. उधर मतदान शुरू होने के बाद हर दो घंटे में सभी थाना द्वारा वोटिंग प्रतिशत भी सीसीआर को वायरलेस पर दिया जा रहा था. सीसीआर से इन सूचनाओं को तुरंत कंट्रोल को दी जाती थी. कंट्रोल उसे तुरंत चुनाव आयोग तक इसकी रिपोर्टिग करते थे.