देवघरः उमापति बनर्जी रोड कास्टर टाउन निवासी लक्खी प्रसाद खोवाला ने नगर थाने में एक राय होकर मारपीट करने, रंगदारी मांगने व सोने की चेन छिनतई की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में मनोज सिंह भदोरिया, सनोज सिंह भदोरिया, नीरज सिंह भदोरिया, सोनू सिंह भदोरिया, मोनू सिंह भदोरिया व महेश सिंह भदोरिया सहित तीन अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है.
जिक्र है कि उन्होंने बंपास टाउन खोरादह मुहल्ले में 1977-78 में एक जमीन खरीदी थी. वहां खटाल भी खोला था. उसी जमीन पर खटाल देख-रेख के लिए मेजर सिंह भदोरिया को रखा था. बगल के बने दो कमरे में सपरिवार मेजर सिंह भदोरिया रहते थे. उनकी मौत के बाद परिजनों की सांठ-गांठ स्थानीय भू-माफिया किस्म के लोगों से हो गयी.
उन्हीं लोगों के इशारे पर आरोपितों ने हथियार का भय दिखा कर 50 लाख रंगदारी मांगी. बतौर रंगदारी पॉकेट से 10 हजार रुपये निकाल लिया और डेढ़ भर सोने की चेन छिनतई कर मारपीट भी की. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 208/14 दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.