-मृतका देवघर जिला के सारवां थाना अंतर्गत रक्ती निवासी एकानंद पांडेय की बेटी थी-
देवघर/तोपचांची /धनबादः तोपचांची थाना क्षेत्र के हीरापुर पांडेयडीह टोला में शुक्रवार की दोपहर मिथिलेश पांडेय की 26 वर्षीया पत्नी सरोज देवी की मौत आग से जल कर हो गयी. मृतका देवघर जिला के सारवां थाना अंतर्गत रक्ती निवासी एकानंद पांडेय की बेटी थी. सूचना मिलते ही लड़की के चाचा ने तोपचांची थाना में दहेज के लिए हत्या करने की शिकायत की है.
पुलिस ने शव को अपने कब्जा में कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. बताया जाता है कि सरोज की शादी दो साल पूर्व पांडेयडीह निवासी बलराम पांडेय के पुत्र मिथिलेश पांडेय के साथ हुई थी. हीरापुर के लोगों ने बताया कि मृतका आर्थिक रूप से संपन्न घराने की बेटी थी. उनके पति मिथिलेश कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार है.
इससे वह भी खिन्न रहती थी. शुक्रवार को घर से धुआं निकलते देखा गया तो लोग जुटे. दरवाजा तोड़ कर घर घुसे तो पाया कि आग से सरोज की मौत हो चुकी है. इधर, मृतका के चाचा ने दहेज के कारण हत्या की जाने की बात कही है. आरोप है कि शादी के बाद से ही घर वाले सरोज को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. नहीं देने पर आग लगा कर मार डाला. उमेश पांडेय ने बताया सरोज बचपन से ही गिरिडीह में रहती थी. गिरिडीह वूमेंस कॉलेज से बीए की पढ़ाई पूरी की थी. वह पढ़ने में मेधावी थी. वह ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग रहती थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.