21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनपुर में जैप पांच समेत 150 गांव अंधेरे में

देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित जैप पांच समेत 150 गांव में बुधवार 12 बजे से बिजली गुम है. देर रात विद्युत आपूर्ति चालू नहीं हो पायी थी. विद्युत आपूर्ति बंद होने से जैप पांच के साथ-साथ चौपामोड़, मोहनपुर बाजार, चुल्हिया, बरदेहिया, बलथर, बुढ़वाकुरा, जोगिया, भगवानपुर, ठढ़ियारा, सिमरजोर, चंदनाठाढ़ी मोड़, घोरमारा, त्रिकुट पहाड़, डीआरडीओ सेंटर, बसडीहा, खरगडीहा, […]

देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित जैप पांच समेत 150 गांव में बुधवार 12 बजे से बिजली गुम है. देर रात विद्युत आपूर्ति चालू नहीं हो पायी थी. विद्युत आपूर्ति बंद होने से जैप पांच के साथ-साथ चौपामोड़, मोहनपुर बाजार, चुल्हिया, बरदेहिया, बलथर, बुढ़वाकुरा, जोगिया, भगवानपुर, ठढ़ियारा, सिमरजोर, चंदनाठाढ़ी मोड़, घोरमारा, त्रिकुट पहाड़, डीआरडीओ सेंटर, बसडीहा, खरगडीहा, कटवन, जनाकी, डुमरथर, दहीजोर व डुमरिया समेत 150 गांव अंधेरे में डूबा है. इन सभी जगहों पर मोहनपुर पावर सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति होती है.

मालूम हो कि जैप पांच नक्सलियों के निशाने पर है, इसकी रिपोर्ट खुफिया विभाग ने पहले ही दी है. इसके लिए आइजी ने जैप पांच की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश भी दिया था. मगर अक्सर विद्युत तार में मामूली खराबी पर भी जैप पांच समेत इन क्षेत्रों में बिजली गुम हो जाती है.

भाजपा नेता संजय गुप्ता न कहा कि मोहनपुर में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है. अभियंताओं को सूचना देने के बाद भी गंभीरता नहीं दिखायी जाती है, अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो लोग सड़क पर उतरेंगे. इस संदर्भ में कनीय अभियंता केके प्रजापति ने बताया कि डाबरग्राम से 33 हजार वोल्ट सप्लाइ में खराबी हुई है, इसकी जांच हो रही है. सुबह तक विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें