जसीडीह: पूर्व रेलवे, आसनसोल के ओबीसी रेलवे इंप्लॉइज एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को देवघर स्थित होली डे होम में हुई. इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार गुप्ता ने की.
उन्होंने बताया कि आसनसोल मंडल के विभिन्न स्टेशन, यार्ड आदि में कार्यरत अधिकतर कर्मियों को एसोसिएशन से जोड़ा जायेगा. इसके लिए महत्वपूर्ण स्टेशनों जैसे मधुपुर, अंडाल, बराकर, सीतारामपुर, आदि में संगठन की शाखाएं गठित की जायेगी. सचिव अखिलेश कुमार ने एसोसिएशन की प्राथमिकताओं को बताया. उन्होंने ओबीसी रेल कर्मियों से कहा कि हमें किसी यूनियन, संगठन या समूह से बैर नहीं है. इस संगठन में सभी का स्वागत है. देवघर स्टेशन के एसएस पंकज कुमार ने कहा कि संगठन को सबल बनाने की जरूरत है.
बैठक में एसोसिएशन के सचिव अखिलेश कुमार, केदार साह, प्रकाश मंडल, टीएन पंडित, मोहन प्रसाद, अमित कुमार, टीपी यादव, डीएन कामती, बंगाली राय, त्रिवेणी पंडित, पी चांद, एके सिन्हा, राम प्रसाद यादव, बगेंद्र कुमार शर्मा, अवधेश कुमार राय, शालीग्राम यादव, ब्रजेश कुमार यादव,असित कुमार वर्मा, अजय कुमार, एके पंडित, एसके मंडल, केदार साह, अमरेश कुमार, मृत्युंजय कुमार आदि उपस्थित थे.