17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिंदगी से जंग लड़ रही कुपोषण से पीड़ित रिमांड होम की लड़की

देवघर: रिमांड होम की ललिता कुमारी दो अप्रैल से सदर अस्पताल में इलाजरत है. डॉक्टर के अनुसार वह कुपोषण से पीड़ित है. वहीं हिमोग्लोबीन मात्र सात ग्राम है. विडाल पॉजिटीव निकला है. साथ ही एसजीपीटी थोड़ा बढ़ा हुआ है. डॉक्टर ने नौ अप्रैल को ही ललिता को ब्लड चढ़ाने की सलाह दी थी. बावजूद अब […]

देवघर: रिमांड होम की ललिता कुमारी दो अप्रैल से सदर अस्पताल में इलाजरत है. डॉक्टर के अनुसार वह कुपोषण से पीड़ित है. वहीं हिमोग्लोबीन मात्र सात ग्राम है. विडाल पॉजिटीव निकला है. साथ ही एसजीपीटी थोड़ा बढ़ा हुआ है.

डॉक्टर ने नौ अप्रैल को ही ललिता को ब्लड चढ़ाने की सलाह दी थी. बावजूद अब तक ब्लड नहीं चढ़ पाया है. दिन-प्रतिदिन ललिता की हालत बिगड़ रही है. बावजूद अब तक उसे रिमांड होम की प्रभारी पदाधिकारी भी देखने नहीं पहुंचे हैं.

अस्पताल में ललिता का इलाज करा रही स्वास्थ्यकर्मी अचला कुंडू का कहना है कि उन्होंने ब्लड बैंक की प्रभारी पदाधिकारी से ब्लड मुहैया कराने की बात कही, लेकिन वे फीस व रिप्लेसमेंट की बात करते रहे. इस वजह से ललिता को ब्लड नहीं चढ़ाया जा सका है. फिलहाल महिला वार्ड की बेड नंबर 13 पर ललिता जिंदगी से जंग लड़ रही है. ललिता खाना भी नहीं खा रही है. हर दिन उसके स्वास्थ्य में सुधार होने के बजाय बिगड़ता जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें