देवघर: पुलिस खपरोडीह में अपराधियों की अड्डेबाजी के तार रामपुर मौजा स्थित एक खास जमीन से जोड़ कर भी छानबीन कर रही है. इस जमीन पर कब्जा जमाने के लिए शहर के दो ग्रुप अपना वर्चस्व दिखाते रहते हैं. जमीन को हड़पने के लिए दोनों ग्रुप अलग-अलग समय में कई दिनों से अड्डाबाजी व दबदबा बना रहे हैं.
ग्रुप का देर रात तक भंडारा व शराब का दौरा चलता है. रामपुर की जमीन को लेकर ही पिछले दिनों शहर के दो ग्रुप घोड़ा बॉस व भैया जी के बीच तनातनी भी हुई थी. इसमें फायरिंग व तलवार बाजी तक हो गयी थी. फायरिंग में तो जमीन कारोबारी घायल भी हुए थे. रामपुर के एक ननसेलेबुल जमीन को लेकर भी पिछले कई दिनों से घोड़ा बॉस व भैया जी ग्रुप में एक-दूसरे को देख लेने की बात चल रही है. पुलिस भी इस बिंदु पर अनुसंधान कर रही है.
पुलिस खोजेगी, कौन है ‘बाबा’
खपरोडीह में घटना के दौरान बार-बार अपराधी कोई ‘बाबा’ का नाम ले रहे थे. बाबा के नाम से ही पुलिस को छोड़ने की बात कह रहे थे. सोमवार देर रात कड़ाई से पूछताछ के बाद भी अपराधियों ने ‘बाबा’ के बारे में कुछ खास नहीं बताया. पुलिस सूत्रों के अनुसार बाबा की तलाश में पुलिस गुप्त तरीके से काम करेगी. जरूरत पड़ने पर पुलिस अपराधियों को ‘बाबा’ का राज खुलवाने के लिए रिमांड पर भी ले सकती है.