देवघर : सड़क जाम के दौरान झाविमो के महासचिव प्रदीप यादव पहुंचे व लोगों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि यह घटना पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करती है. क्योंकि जहां घटना घटी वह पुलिस लाइन परिसर है और जसीडीह थाने के करीब है.
उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर दोषी पर कार्रवाई कर गिरफ्तार करे. ऐसा नहीं करने पर सड़क पर उतरेंगे. इधर, झाविमो देवघर महानगर अध्यक्ष विजय कुमार झा ने हत्या की निंदा करते हुए कहा कि प्रशासन तीन दिन के अंदर दोषी को गिरफ्तार करे.
भाजपा जसीडीह नगर अध्यक्ष संजय राय ने एसपी से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. कहा कि जब पुलिस कर्मी के बच्चे सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों का क्या होगा.