देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के ठेकेदार गोपाल मणि द्वारी ने गाली-गलौज कर मारपीट, छिनतई करने व रंगदारी मांगने की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी है. इस संबंध में दर्ज मामले नगर थाना कांड संख्या 179/14 में उन्होंने बाघानंद झा सहित गोपी तनपुरिये, बंटी मिश्र व शशि सिंह समेत दो अज्ञात युवक को आरोपित बनाया है.
आरोपितों पर द्वारी ने 40 हजार रुपये सहित बाइक छिनतई का आरोप लगाया है. बाद में नगर पुलिस ने बिलासी टाउन मेना विला के समीप से गोपाल की बाइक बरामद की थी. मामले में उन्होंने यह भी जिक्र किया है कि घटना के पूर्व वे चांदडीह मजदूरों को भुगतान करने 40 हजार रुपये लेकर बाइक (जेएच 15 डी 9154) से जा रहे थे.
मेना विला के पास पहुंचते ही पिस्तौल लहराते आरोपितों ने गोपाल को घेर कर अंदर ले गया. मारपीट करते हुए हल्ला करने पर जान मारने की धमकी दी. पॉकेट से रुपया छिनतई कर लिया. किसी तरह वे भाग कर थाना पहुंचे और आरोपितों के खिलाफ शिकायत दी. पूर्व से भी आरोपितों पर दर्ज है कई संगीन कांड : आरोपित बने बाघानंद झा सहित गोपी तनपुरिये, बंटी मिश्र व शशि सिंह पूर्व से भी कई संगीन मामलों के आरोपित रहे हैं. हत्या, छिनतई समेत रंगदारी के मामले इन पर हैं.