देवघर: नगर पुलिस ने सोमवार को टावर चौक के समीप से गुप्त सूचना पर छापेमरी कर विवाहिता को अगवा करने वाले आरोपित झौंसागढ़ी राम मंदिर रोड निवसी आलोक कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया. वहीं पीड़िता को भी पुलिस ने वहीं से कब्जे मे ले लिया. बाद में पुलिस ने आरोपित सहित पीड़िता को कोर्ट में पेश कराया.
कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने आरोपित आलोक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं पीड़िता का धारा 164 के तहत न्यायिक दंडाधिकारी पीके शर्मा की अदालत में बयान दर्ज कराया गया. पीड़िता ने अपने बयान में माता-पिता व ससुराल नहीं जाने की इच्छा जाहिर की. पीड़ित ने प्रेमी के साथ रहने की बात कही. बयान दर्ज होने के बाद पीड़िता को पुलिस साथ में थाना लाया. अब पुलिस के लिये सिरदर्द बना है कि पीड़िता को कहां भेजें.
पुलिस के अनुसार प्रेमी आलोक के साथ पीड़िता 21 मार्च को फरार हुई थी. बाद में पीड़िता के पिता ने नगर थाने में पुत्री के अगवा करने की प्राथमिकी आलोक के खिलाफ दर्ज करायी थी. प्रेमी-प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि उनलोगों ने शादी कर ली. इसके बद भागलपुर, रांची, कोटा व आगरा गये. आगरा में ताजमहल का दीदार कर दोनों वापस लौटे. पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता ने नगर थाना कांड संख्या 167/14 भादवि की धारा 366 के तहत दर्ज कराया था.