देवघर: नगर थानांतर्गत लक्ष्मी मार्केट स्थित मेसर्स कृष्णकांत-रविकांत स्टोर में शुक्रवार रात वेंटिलेटर तोड़ कर चोर प्रवेश किया और 1, 31, 306 रुपये का सामान चोरी कर फरार हो गया. शनिवार सुबह जब स्टोर मालिक दुकान खोल कर अंदर प्रवेश किया तो गल्ला टूटा हुआ था.
वहीं दुकान के अंदर सामान अस्त-व्यस्त स्थिति में था. वेंटिलेटर टूटा हुआ था, जिसका मलबा अंदर गिरा हुआ था.
दुकान के सामान का मिलान करने पर पता चला कि गल्ले से 47, 296 रुपये नगदी सहित 18 बॉक्स सीएफएल, पांच काटरून रिवाइटल दवा व एक टेलॉकोम कंपनी का कई रिचार्ज कूपन आदि गायब है. दुकानदार के अनुसार चोरी गयी सीएफएल की कीमत 32, 308 रुपये व रिवाइटल दवा की कीमत 51, 650 रुपये है. इस संबंध में दुकान मालिक कृष्णकांत पंडित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत नगर थाने में दी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.