17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में छह नाबालिग पहाड़िया से रेप

बोआरीजोरी (गोड्डा): संतालपरगना से पहाड़िया लड़कियों को काम कराने के लिए दिल्ली, मुंबई आदि ले जाने का मामला पहले भी आता रहा है. बावजूद इसके अब तक अंकुश नहीं लग सका है. ऐसी ही घटना ललमटिया थाना के बोआरीजोर से आयी है. यहां की छह नाबालिग पहाड़िया लड़कियों के साथ दिल्ली में दिन भर काम […]

बोआरीजोरी (गोड्डा): संतालपरगना से पहाड़िया लड़कियों को काम कराने के लिए दिल्ली, मुंबई आदि ले जाने का मामला पहले भी आता रहा है. बावजूद इसके अब तक अंकुश नहीं लग सका है. ऐसी ही घटना ललमटिया थाना के बोआरीजोर से आयी है. यहां की छह नाबालिग पहाड़िया लड़कियों के साथ दिल्ली में दिन भर काम कराने के साथ-साथ दुष्कर्म का भी मामला सामने आया है. यही नहीं दुष्कर्म के बाद एक युवती ने घर आकर दम तोड़ दी.

ललमटिया थाना में मामला दर्ज : बुधवार को घर लौटी 14 वर्षीय एक पीड़िता रिंकी (काल्पनिक नाम) ने ललमटिया थाने में बोआरीजोर प्रखंड के बसडीहा गांव के साबिर अंसारी व अन्य पर मामला दर्ज कराया है. छह पहाड़िया लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने व उत्पीड़न के बाद घर आकर एक की मौत होने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दिन भर हाड़-तोड़ मेहनत के बाद रात में करता था यौन शोषण : रिंकी ने बताया कि बोआरीजोर प्रखंड के केसरियां गांव की छह पहाड़िया लड़कियों को दिसंबर माह में बसडीहा का साबीर अंसारी व अन्य दलालों ने काम दिलाने के लिए दिल्ले लेकर गया. दिल्ली में नाबालिगों से देह तोड़ काम के बाद रात में यौन शोषण किया जाता था. किसी तरह चार माह दिल्ली में रहने के बाद सोमवार 23 मार्च को वापस गांव लौटी. लौटने के क्रम में छह में से एक लड़की के साथ बोरियों में दलाल व अन्य चार लोगों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की पीड़िता घर आकर दम तोड़ दी.

परिजनों को पांच हजार दिया था एडवांस

रिंकी ने बताया कि सभी लड़कियां 12 से 14 साल की थी. दलालों ने लड़कियों को दिल्ली ले जाने के पूर्व परिवार के लोगों को पांच हजार रुपया एडवांस दिया था. साबीर अंसारी द्वारा दिल्ली ले जाने के बाद सभी लड़कियों को अलग अलग घर में काम करने पर लगा दिया. बैचलर रहने वाले गृह स्वामी के यहां ही साबीर ने काम पर लगाया. गृह स्वामी लड़की से दिन भर काम लेता था, रात में उसका यौन शोषण करता था. इधर शनिवार को सभी लड़कियों ने अपने घर पर सूचना दी. इसके बाद अभिभावकों ने साबीर को अविलंब लड़की को घर पहुंचाने की धमकी दी. इसके बाद सोमवार को वापस घर लाया गया. इससे पहले साबिर व अन्य पांच ने बोरियो के पास 12 साल की एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. हालत बिगड़ने के बाद किसी तरह घर लौटी, शाम तक पीड़िता ने दम तोड़ दी.

‘‘ रिंकी के बयान पर कांड संख्या 22/14 के तहत साबीर अंसारी व अन्य को नामजद अभियुक्त बनाते हुए दुष्कर्म का भी मामला दर्ज किया गया है. एक युवती की मौत का कारण सामूहिक दुष्कर्म का बताया जा रहा है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, साबीर अंसारी को किसी भी परिस्थिति में पकड़ कर कार्रवाई की जायेगी.

– संजय कुमार, थाना प्रभारी, बोआरीजोर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें