देवघर: माल पहाड़िया समुदाय के लोगों ने अपने हक के लिए समाहरणालय के समक्ष रेल दो रोजगार दो श्रमिक संघ संघर्ष समिति के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया. स्वतंत्रता मिलने के बाद भी इस समुदाय को सरकार द्वारा उपेक्षित रखने की प्रवृत्ति के विरुद्ध आवाज बुलंद की. माल पहाड़िया के सैकड़ों महिलाएं व पुरुष झंडे-बैनर लेकर पहले स्थानीय केके स्टेडियम में जमा हुए.
पश्चात जुलूस के शक्ल में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए मुख्य मार्ग से होते हुए डीसी कार्यालय के समक्ष पहुंचे. यहां पर श्रीकांत रोड पर सभी कार्यकर्ता धरना पर बैठ गये. इससे सड़क घंटों बाधित हो गयी. आवागमन में लोगों को परेशानियां हुई. सड़क ही धरना स्थल में
बदल गयी.
बारी-बारी से नेतृत्व करनेवाले नेताओं ने संबोधित किया. जनता दल यूनाइटेड का पूर्ण समर्थन माल पहाड़िया को मिला. माल पहाड़िया संघर्ष समिति के अध्यक्ष मीनू पहाड़िया ने अधिकार नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही. दर्जनों नेताओं ने धरना को संबोधित किया. धरना के बाद आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन राज्यपाल के नाम संबोधित उपायुक्त को दिया गया.