देवघर में बिक रहे थे नामी कंपनी के नाम पर नकली आइसक्रीम, खुलासा

देवघर : देवघर बाजार में एक आइसक्रीम कंपनी के उत्पाद कोर्नेटो व कोनेटो की नकल कर खपाने का खुलासा हुआ है. गुप्त सूचना पर शहर के तीन आइसक्रीम फैक्टरी में नगर थाना के सहयोग से सी-3आइ कंसल्टेंट के ऑपरेशन मैनेजर देवाशीष दास व अन्य की मौजूदगी में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान मेसर्स ग्लोरियस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 24, 2017 4:10 AM

देवघर : देवघर बाजार में एक आइसक्रीम कंपनी के उत्पाद कोर्नेटो व कोनेटो की नकल कर खपाने का खुलासा हुआ है. गुप्त सूचना पर शहर के तीन आइसक्रीम फैक्टरी में नगर थाना के सहयोग से सी-3आइ कंसल्टेंट के ऑपरेशन मैनेजर देवाशीष दास व अन्य की मौजूदगी में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान मेसर्स ग्लोरियस आइसक्रीम, मेसर्स गोल्डेन आइसक्रीम व मेसर्स क्वालिटी आइसक्रीम के प्रतिष्ठान से उक्त दोनों उत्पाद के काफी संख्या में रैपर आदि बरामद कर नगर थाना लाया गया.

मेसर्स क्वालिटी आइसक्रीम से कृष्ण कुमार व मेसर्स ग्लोरियस आइसक्रीम से अनिल कुमार साह को गिरफ्तार किया गया. देवघर में बिक रहे थे नकली आइसक्रीम…

मामले को लेकर सी-3आइ कंसल्टेंट के ऑपरेशन मैनेजर देवाशीष दास के आवेदन पर नगर थाना में मेसर्स ग्लोरियस आइसक्रीम, मेसर्स गोल्डेन आइसक्रीम व मेसर्स क्वालिटी आइसक्रीम के प्रतिष्ठान संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसमें आरोप लगाया गया है कि कुछ दिनों से उक्त प्रतिष्ठानों द्वारा कोलकाता की कंपनी मेसर्स हिंदुस्तान यूनिलिवर लि के उत्पाद कोर्नेटो व कोनेटो की नकल कर बाजार में खपाया जा रहा था. उक्त तीनों प्रतिष्ठानों ने कंपनी द्वारा कोई एजेंसी नहीं ली गयी थी. इससे कंपनी को काफी राजस्व की क्षति पहुंचायी गयी है. इस संबंध में गुप्त सूचना पाकर पिछले सप्ताह सी-3आइ कंसल्टेंट के ऑपरेशन मैनेजर के नेतृत्व में बाजार का सर्वे कर पता किया गया. मामले की पुष्टि होते ही नगर थाना के सहयोग से छापेमारी की गयी. उक्त कंसल्टेंट द्वारा छापेमारी प्रक्रिया को गोपनीय रखा गया था, यहां तक कि वे लोग मीडिया को भी कुछ बताना नहीं चाह रहे थे. उधर, तीनों प्रतिष्ठान संचालकों द्वारा पुलिस के पास पक्ष रखा जा रहा था कि वे लोग उक्त दोनों उत्पाद के नाम का रैपर कोलकाता की बाजार से खरीदकर मंगाते हैं. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 412/17 भादवि की धारा 420, 51/63 कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
तीन आइसक्रीम फैक्टरी के संचालकों पर प्राथमिकी
दो आरोपित गिरफ्तार
उत्पाद की नकल कर बिक्री करने का आरोप, रैपर आदि जब्त कर लाया गया थाना
सी-3आइ कंसल्टेंट के ऑपरेशन मैनेजर देवाशीष दास ने नगर थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी

Next Article

Exit mobile version