29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

World Heart Day: देवघर में हार्ट के मरीजों की जांच की नहीं है सुविधा, पांच माह में मिले इतने मरीज

29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य है कि लोगों को अपने हार्ट यानी दिल की सेहत के प्रति लोगों में जागरूक किया जा सके. लेकिन देवघर जिले में लगातार हार्ट मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके बावजूद जिले में हार्ट के मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं मिल पा रही है.

World Heart Day: हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य है कि लोगों को अपने हार्ट यानी दिल की सेहत के प्रति लोगों में जागरूक किया जा सके. इसी क्रम में गुरूवार को सदर अस्पताल परिसर में वर्ल्ड हार्ट डे को लेकर विश्व बुजुर्ग दिवस के रूप में मना रहे हैं. इस दौरान अस्पताल आने वाले बुजुर्गों की इसीजी, शूगर, प्रेशर समेत अन्य प्रकार की जांच की जायेगी. जिले में लगातार हार्ट मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके बावजूद जिले में हार्ट के मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं मिल पा रही है.

बेहतर इलाज के लिए जाना पड़ता है दूर

आज भी देवघर में मरीजों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद, दुर्गापुर, रिम्स, वैल्लोर, दिल्ली आदि जगहों पर जाना पड़ रहा है. जिले में स्वास्थ्य विभाग के एनसीडी सेल के अनुसार, वर्ष 2022 में अप्रैल से अगस्त माह तक हर्ट के 86 मरीजों की पहचान हुई. इनमें कई लोगों को अटैक भी आ चुका है. हालांकि, अटैक के बाद मरीजों की स्थिति की जानकारी विभाग के पास नहीं है.

Also Read: World Heart Day 2022, Health Tips: विश्व हृदय दिवस आज, घरेलू उपाय से ऐसे रखें अपने दिल का ख्याल
अप्रैल से अगस्त तक 2696 लोग हाइपर टेंशन के मरीज

हाइपर टेंशन के मरीजों को हर्ट अटेक तथा दिल के मरीज होने की अधिक संभावना बनी रहती है. इसके अलावा बुर्जगों में भी दिल के मरीज होने की संभावना अधिक होती है. एनसीडी सेल के अनुसार वर्ष 2022 में अप्रैल से अगस्त तक हाइपर टेंशन के 2696 मरीज पाये गये. इसमें सबसे अधिक जुलाई माह में 724 और अप्रैल माह में सबसे कम 112 मरीजों की पहचान हुई है. ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि लोगों को अपने सेहत के प्रति ध्यान रखने की जरूरत है, साथ ही नियमित जांच कराने की जरूरत है.

कब कितने हाइपर टेंशन के मरीज

  • अप्रैल- 122

  • मई- 580

  • जून- 660

  • जुलाई- 620

  • अगस्त- 724

  • कुल- 2696

कब कितने हार्ट के मरीजों की हुई पहचान 

  • अप्रैल- 16

  • मई- 12

  • जून- 18

  • जुलाई- 21

  • अगस्त- 19

  • कुल- 86

रिपोर्ट: राजीव रंजन, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें