38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

देवघर में आज ढाई लाख से अधिक कांवरिये करेंगे जलाभिषेक, ड्रोन व सीसीटीवी से हो रही निगरानी

अंतिम सोमवारी यानी आज देवघर बाबा मंदिर में ढाई लाख से अधिक कांवरियों के जलार्पण करने की संभावना है. आज जलार्पण के लिए रविवार दोपहर बाद से ही कांवरिया पथ पर भीड़ रही. रविवार की रात 10 बजे पट बंद होने तक कुल 185,683 कांवरियों ने बाबा का जलार्पण किया.

Deoghar News: श्रावणी मेला की अंतिम सोमवारी यानी आज बाबा मंदिर में ढाई लाख से अधिक कांवरियों के जलार्पण करने की संभावना है. सोमवार को जलार्पण के लिए रविवार दोपहर बाद से ही कांवरिया पथ पर भीड़ देखी गयी. बोल बम के जयकारे व कांवर की झंकार से पूरा कांवरिया पथ गुंजायमान होता रहा. रविवार की रात 10 बजे पट बंद होने तक कुल 185,683 कांवरियों ने बाबा का जलार्पण किया. आज अहले सुबह से ही जलार्पण किया जा रहा है. प्राप्त आंकड़े के मुताबिक बाह्य अर्घा से 59,796 व शीघ्रदर्शनम कूपन के जरिये 5025 कांवरियों ने जलार्पण किया.

देर शाम से कतार में लग गये कांवरिये

अंतिम सोमवारी पर बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण के लिए रविवार देर शाम मंदिर का पट खुला होने के बावजूद कांवरिये स्नान कर जल संकल्प कराने के बाद सीधे कतार में चले गये. पुलिस प्रशासन द्वारा कांवरियों को जलार्पण करने की बात समझाने के बावजूद कांवरिये सोमवारी पर जलार्पण करने की बात कह पूरी रात कतार में ही रहने की बात कहने लगे और कतार में खड़े हो गये.

Also Read: झारखंड के 7 हजार प्राथमिक विद्यालय में कक्षा संचालन के लिए सरकार लेगी स्थानीय लोगों की मदद, जानें वजह
ड्रोन और सीसीटीवी से हो रही निगरानी

राजकीय श्रावणी मेला के चौथे और अंतिम सोमवारी के मौके पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है. बाबा का जलार्पण करने हेतु श्रद्धालु कतारबद्ध हैं. पूरा मंदिर परिसर बोल बम व हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान है. सुबह 3.55 बजे से बाबा मंदिर का पट्ट खुलने के बाद जलार्पण शुरू हुआ, जो अनवरत जारी है. श्रद्धालु शिवगंगा से संकल्प कराकर सुगम और सुरक्षित जलार्पण हेतु कतारबद्ध हो रहे हैं. लाखों की संख्या में आए श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा हेतु देवघर जिला प्रशासन पूर्व से ही चौकस है. पूरे मेला क्षेत्र में कतारबद्ध कांवरियों के सुविधा हेतु व्यापक इंतजाम किये गये हैं. पेयजल, साफ-सफाई आदि सुनिश्चित कराई जा रही है. सुलभ और शांतिपूर्ण जलार्पण होने से सभी कांवरिया में काफी हर्ष और उत्साह देखने को मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें