25.1 C
Ranchi
Tuesday, March 19, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand News: नवान्न पर्व पर देवघर में बाबा बैद्यनाथ को चढ़ा दही-चूड़ा का भोग, हुई विशेष पूजा

Jharkhand News: नवान्न पर्व पर देवघर के बाबा बैद्यनाथ को दही, चूड़ा व गुड़ का भोग लगाया गया. पूरे एक महीने तक इसका भोग चढ़ेगा. किसानों द्वारा उत्पादित नये फसल के उपलक्ष्य में इस तरह का भोग चढ़ाया जाता है.

Jharkhand News (संजीव मिश्रा, देवघर) : धार्मिक नगरी देवघर में अगहन मास कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि बुधवार को नवान्न पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर बाबा बैद्यनाथ की विशेष पूजा-अर्चना किया गया. वहीं, परंपरा के अनुसार सरकारी पूजा के बाद बाबा बैद्यनाथ को दही-चूड़ा का भोग लगाया गया.

बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पुजारी विद्या झा ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद दही व चूड़ा का भोग लगाया. इसके बाद ही काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने बाबा पर साकल अर्पित कर पूजा-अर्चना की गयी. आज से एक माह तक बाबा बैद्यनाथ के नाम से श्रीयंत्र में दही- चूड़ा व गुड़ का भोग लगाया जायेगा. एक महीने बाद पूस मास कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि को विधिवत इकसा समापन होगा. इसके बाद माघ मास में बाबा को खिचड़ी का भोग लगाया जायेगा. इसको लेकर भी तैयारी की जा रही है.

बाबा बैद्यनाथ को दही, चूड़ा व गुड़ अर्पित करने के बाद ही आसपास के मंदिरों में नवान्न पूजा किया गया. यह देवघर जिले के परंपरा में शामिल है कि बाबा पर दही, चूड़ा व गुड़ अर्पण करने के बाद ही शहर के घर-घर में नवान्न ग्रहण किया जाता है. इस दिन लोग अपने घर के आंगन व छत पर छोटा हवन कुंड बना कर अग्नि प्रज्वलित कर घंघरा, दही, केला, गुड़, मूली, अरवा चावल, मधु, घी से बने साकल अग्नि में अर्पित किया गया.

Also Read: रूपा तिर्की मामले में CBI की टीम पहुंची साहिबगंज, शिवकुमार कनौजिया को फिर रिमांड पर लेने की चल रही है तैयारी

इसके बाद लोगों द्वारा नया अन्य ग्रहण किया गया. यह पर्व किसानों द्वारा उत्पादित नये फसल की खुशहाली में मनाया जाता है. देश के विभिन्न स्थानों में भी इस पर्व को लोग अलग-अलग नामों से मनाते हैं.

Posted By: Samir Ranjan.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें