23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

देवघर के मधुपुर में सड़क हादसे में मां-बेटे की घटनास्थल पर मौत, लोगों का फूटा गुस्सा, घंटों किया सड़क जाम

Jharkhand News (देवघर) : देवघर जिला अंतर्गत कुंडा थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा होकर मधुपुर जाने वाली सड़क में गौरीपुर पंचायत भवन के समीप तेज गति में आ रही सूमो गाड़ी ने बुधवार को करीब 11:30 बजे सामने जा रही बाइक में जोरदार धक्का मारा. घटना में बाइक सवार कुंडा थाना क्षेत्र के पहरीडीह गांव निवासी सन्नी राणा (26 वर्ष) व उसकी मां शकुंतला देवी (46 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस दौरान दोनों गाड़ी सड़क से करीब 10 फीट नीचे खेत में जा गिरी. वहीं, वाहन पर बच्चे सहित चार-पांच यात्री भी सवार थे. दुर्घटना के दौरान वे सभी गाड़ी में ही अंदर फंसे रहे. इसके बावजूद उन सभी को उसी हालत में छोड़कर चालक गाड़ी से कूदकर पैदल ही भाग निकला.

Jharkhand News (देवघर) : देवघर जिला अंतर्गत कुंडा थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा होकर मधुपुर जाने वाली सड़क में गौरीपुर पंचायत भवन के समीप तेज गति में आ रही सूमो गाड़ी ने बुधवार को करीब 11:30 बजे सामने जा रही बाइक में जोरदार धक्का मारा. घटना में बाइक सवार कुंडा थाना क्षेत्र के पहरीडीह गांव निवासी सन्नी राणा (26 वर्ष) व उसकी मां शकुंतला देवी (46 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस दौरान दोनों गाड़ी सड़क से करीब 10 फीट नीचे खेत में जा गिरी. वहीं, वाहन पर बच्चे सहित चार-पांच यात्री भी सवार थे. दुर्घटना के दौरान वे सभी गाड़ी में ही अंदर फंसे रहे. इसके बावजूद उन सभी को उसी हालत में छोड़कर चालक गाड़ी से कूदकर पैदल ही भाग निकला.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चालक को कुछ नहीं हुआ था, जबकि वाहन में सवार बच्चे समेत दो-तीन यात्रियों को हल्की चोट लगी थी. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण काफी संख्या में जुट गये और आक्रोशित होकर उक्त मार्ग जाम कर दिया. लोगों ने सूमो में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. इसके बाद वे लोग गाड़ी में तोड़फोड़ का प्रयास कर रहे थे.

हालांकि, भीड़ में से कुछ लोग ऐसा करने से मना भी कर रहे थे. इसी बीच कुंडा थानेदार अजय कुमार सिंह सहित एसआइ संतन यादव, एएसआई सिकंदर सिंह, अभय कुमार, सत्येंद्र कुमार पुलिस बलों के साथ पहुंचे. आक्रोशित लोगों को सूमो के पास से हटाया. समझाकर जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने. स्थिति बिगड़ती देखकर अन्य थाने की पुलिस सहित अन्य बलों को भी मंगवाया गया.

Also Read: Jharkhand Cyber Crime News : हेल्थ कार्ड बनाने का झांसा देकर देवघर के सारवां में साइबर क्रिमिनल ने हजारों की अवैध निकासी की

जानकारी के मुताबिक, घटना के पूर्व दोनों मां-बेटे घर से सीएसपी जा रहे थे. उनलोगों की बाइक बायें तरफ जा रही थी. इसी बीच सामने से आ रहा वाहन अपनी लेन छोड़कर दायें ओर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे मां- बेटे गाड़ी सहित सड़क से नीचे खेत में जा गिरे. पीछे से वाहन भी पलटते हुए सड़क के नीचे खेत में ही जा गिरा. लोग आशंका जता रहे हैं कि वाहन बरात से लौट रहा था. ऐसे में संभवतः चालक को झपकी आयी होगी और गलत दिशा में आकर दुर्घटना को अंजाम दिया.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने वाहन का अगला वाइजर तोड़कर सड़क पर रखकर आग लगा दी. वहीं, उस पथ पर आवागमन बाधित कर जाम लगा दिया गया. बाद में सीओ मोतीलाल हेंब्रम सहित सारवां थाना प्रभारी कुमार अभिषेक अन्य पदाधिकारी, पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. करीब ढाई घंटे बाद करीब पौने दो बजे लोगों को समझाकर जाम हटवाया. सीओ ने मृतक के आश्रितों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा, पारिवारिक योजना के तहत अन्य लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.

इधर, सदर अस्पताल में बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी मिथिलेश प्रसाद सिंह ने मां-बेटे के शव का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिया. कुंडा थाने की पुलिस दोनों दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को थाना मंगवाकर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है.

Also Read:
Jharkhand Lockdown : झारखंड में 6 मई तक बढ़ा मिनी लॉकडाउन, जानें दोपहर 2 बजे के बाद किन दुकानों को खुलने की मिली छूट, कौन रहेगा बंद

Posted By : Samir Ranjan.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें