25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Crime News: लंगड़ा हत्याकांड का शूटर मुंगेर से हुआ गिरफ्तार, आज होगा अन्य नामों का खुलासा

पिस्टल व बाइक देवघर से ही शूटर की निशानदेही पर बरामद किया गया. हत्या के बाद शूटर ने पहचान छिपाने के लिए टी-शर्ट खोल कर मुंगेर जाने के रास्ते में फेंक दिया था.

नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मुहल्ला स्थित एसबीआइ शाखा के समीप सलौनाटांड़ निवासी ड्रग पेडलर भीम महथा उर्फ लंगड़ा की हत्या सुपारी शूटर से करायी गयी थी. घटना के तीन दिन बाद पुलिस इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का दावा कर रही है. पुलिस ने लंगड़ा को गोली मारने वाले शूटर को मुंगेर से गिरफ्तार किया है. शूटर की पहचान एसबीआइ कृष्णापुरी ब्रांच के सीसीटीवी फुटेज से हुई है. पुलिस ने लंगड़ा की हत्या में उपयोग किया गया पिस्टल व बाइक भी बरामद कर ली है.

पिस्टल व बाइक देवघर से ही शूटर की निशानदेही पर बरामद किया गया. हत्या के बाद शूटर ने पहचान छिपाने के लिए टी-शर्ट खोल कर मुंगेर जाने के रास्ते में फेंक दिया था. पुलिस सोमवार को शूटर के साथ टी-शर्ट बरामद करने भी गयी थी, लेकिन उक्त स्थान से टी-शर्ट कोई उठा लिया था. इस मामले में पुलिस रविवार की देर रात रांगा मोड़ समेत अलग-अलग मुहल्ले से तीन अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

अब तक कुल 10 संदिग्धों से नगर थाने में पूछताछ चल रही है. पुलिस इस कांड में लंगड़ा की हत्या की सुपारी देने वाले की गिरफ्तारी नहीं कर पायी है. लंगड़ा की हत्या के पीछे पांच करोड़ की जमीन का विवाद ही बताया जा रहा है.

इन पर दर्ज कराया गया था केस :

लंगड़ा की भाभी अन्नू देवी के बयान पर जिन छह नामजद आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उसमें लंगड़ा की मौसी फुलेश्वरी देवी, मौसेरा भाई राजेश महथा, रुपेश महथा, नवीन महथा, बाघा महथा व रिंकू महथा है. अन्नू देवी ने आरोप लगाया था कि लंगड़ा का मौसी समेत मौसेरे भाई से जमीन का विवाद चल रहा था. मौसी 4.5 कट्ठा जमीन देने को तैयार हुई थी, लेकिन मौसेरे भाई जमीन देने को तैयार नहीं था.

आरोप है कि रिंकू घटना से पहले लंगड़ा को ढुंढने घर भी आया था व शाम सात बजे उक्त आरोपितों ने गोली मारकर लंगड़ा की हत्या कर दी. सूत्रों के अनुसार, पुलिस के अनुसंधान में लंगड़ा की हत्या करने वाला शूटर व सुपारी देने वालों में एक भी नामजद आरोपितों की संलिप्ता सामने नहीं आयी है.

सूत्रों के अनुसार, पुलिस सुपारी देने वाले तक पहुंच चुकी है, मंगलवार को लंगड़ा हत्याकांड में शामिल शूटर समेत सुपारी देने वाले व इस घटना में शामिल सभी अपराधियों के नामों का खुलासा किया जायेगा.

भीम महथा उर्फ लंगड़ा की हत्या में शामिल शूटर की गिरफ्तारी मुंगेर से हो गयी है. शूटर की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई है. हत्या में प्रयोग हथियार व बाइक भी बरामद कर ली गयी है. हत्या में शामिल अपराधियों तक भी पुलिस पहुंच चुकी है. नामजद आरोपितों की संलिप्तता अब तक इस हत्या में नहीं मिली है. बावजूद पूछताछ चल रही है. लंगड़ा से जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी उन सबसे पूछताछ चल रही है. मंगलवार को नामों का खुलासा किया जायेगा.

– एनके मंडल, इंस्पेक्टर सह नगर थाना प्रभारी, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें