36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Deoghar Airport को मिला एरोड्रम का दर्जा, Airbus से लेकर बोइंग तक की भी होगी उड़ान

देवघर एयरपोर्ट को 4-C का अपग्रेडेशन लाइसेंस मिल गया है. इससे एरोड्रम का दर्जा मिलने से यहां से एयरबस से लेकर बोइंग की आवाजाही शुरू हो जाएगी. इस एयरपोर्ट से आगामी 13 जुलाई से विमानों की उड़ान शुरू हो जाएगी.

Jharkhand News: देवघर एयरपोर्ट को 3-C से अपग्रेड कर 4-C का लाइसेंस मिल गया है. अपग्रेडेड लाइसेंस मिलने से देवघर एयरपोर्ट से अब कॉमर्शियल विमान के उड़ान भरने का रास्ता साफ हो गया है. इसके तहत देवघर एयरपोर्ट को अब एरोड्रम का दर्जा मिल गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India-AAI) ने ट्वीट में बताया कि बैद्यनाथधाम आनेवाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ही एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा.

12 जुलाई को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी के हाथों 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन होने की संभावना है. इसको लेकर सभी तैयारी पूरी की जा रही है. इसी के तहत DGCA से देवघर एयरपाेर्ट को अपग्रेडेड एयरोड्रम का लाइसेंस मिला है. झारखंड समेत उत्तर-पश्चिम बंगाल और दक्षिण-पूर्व बंगाल को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए देवघर एयरपोर्ट को चालू किया जा रहा है.

अब बड़े विमान की लैंडिंग और टेकऑफ होगी

इधर, अपग्रेडशन से अब देवघर एयरपाेर्ट से कैटेगरी E में 250 से लेकर 420 तक यात्री क्षमता वाले बड़े विमान की लैंडिंग और टेकऑफ हो सकती है. इसमें Airbus 330, Airbus 340 जैसे विमान E-कैटेगरी में शामिल हैं. बोइंग 737 सीरीज में 737-700, 737-800 और 737- 900 की पैसेंजर फ्लाइट के साथ-साथ कॉमर्शियल का रन-वे में ऑपरेशन किया जा सकता है. इससे संताल परगना में कॉमर्शिएल गुड्स का आवागमन देश के अन्य शहरों में बढ़ेगा.

Also Read: Jharkhand: केंद्र सरकार के नागर विमानन विभाग के मुख्य सचिव और एयरपोर्ट ऑथोरिटी के चेयरमैन आज देवघर आयेंगे

13 जुलाई से विमान भरेगी उड़ान

इस संबंध में केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल ने कहा कि देवघर एयरपोर्ट देश के सबसे बेहतर एयरपोर्ट में से एक है. 12 जुलाई को पीएम मोदी इस एयरपोर्ट का भ्रमण करने के बाद उद्घाटन करेंगे. इसके एक दिन बाद यानी 13 जुलाई से देवघर एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू हो जाएगी. रांची, पटना, कोलकाता के अलावा देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए भी फ्लाइट की सुविधा हाेगी. एयरपोर्ट सुरक्षा के मानकों पर सही पाया गया है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें