29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड : बारिश और ओलावृष्टि से फसलों की क्षति पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने सभी डीसी से मांगी रिपोर्ट

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों की क्षति पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने राज्य के सभी डीसी से रिपोर्ट मांगी है, ताकि किसानों को इसका मुआवजा मिल सके.

Jharkhand News: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से झारखंड में हुई फसलों की क्षति पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने राज्य के सभी डीसी से रिपोर्ट मांगी है. कृषि मंत्री के निर्देश पर कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अपर सचिव विधान चंद्र चौधरी ने सभी डीसी को पत्र भेजकर जल्द बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से हुई फसलों की क्षति का आकलन रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

Undefined
झारखंड : बारिश और ओलावृष्टि से फसलों की क्षति पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने सभी डीसी से मांगी रिपोर्ट 2

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों की क्षति की आशंका बनी

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने प्रभात खबर को बताया कि विभिन्न जिलों में मौसम में अचानक परिवर्तन के कारण एवं ओलापात की सूचनाएं प्राप्त लगातार हो रही थी. इस वर्षा से किसानों की फसलों की क्षति की आशंका भी बनी हुई है. सभी डीसी को कहा गया है कि तत्काल इसकी जांच करते हुए फसल की क्षति आकलन रिपोर्ट आपदा प्रबंधन विभाग को उपलब्ध कराएं.

कृषि विभाग को जल्दे भेजे रिपोर्ट

मंत्री ने कहा कि किसानों की फसलों की क्षति का आकलन करते हुए कृषि विभाग को अनुदान के लिए क्षति हुई फसलों की कुल राशि की अधियाचना जल्द ही कृषि विभाग को भेज देंगे. साथ ही कहा कि सभी जिलों से प्राप्त अधियाचना के बाद क्षति हुई फसलों का मुआवजा किसानों को दिया जाएगा.

Also Read: झारखंड का एक ऐसा प्रखंड जहां डॉक्टर्स की जगह नीम-हकीमों के आसरे है लाखों की आबादी

कृषि मंत्री के निर्देश पर अपर सचिव ने सभी डीसी को भेजा पत्र

कृषि मंत्री के निर्देश पर कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अपर सचिव विधान चंद्र चौधरी ने सभी डीसी को भेजे पत्र में कहा कि हाल के दिनों में राज्य के विभिन्न जिलों में मौसम में अचानक बदलाव के कारण बारिश और ओलावृष्टि से किसानों के फसलों की क्षति की आशंका बनी है. राज्य के सभी डीसी को भेजे पत्र में कहा गया कि अपने-अपने जिले अंतर्गत इसकी जांच कराते हुए फसल क्षति से संबंधित प्रतिवेदन जल्द आपदा प्रबंधन प्रभाग को भेजा जाए. पत्र में कहा गया कि इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें