Deoghar News: हत्या, अपहरण, लूट जैसे संगीन अपराधों के कई मामलों में आरोपित बाबा परिहस्त को तीन दिन पहले जमानत मिली. अब वह देवघर सेंट्रल जेल से बाहर आ गये हैं. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में बेचैनी बढ़ गयी है. सूत्रों की मानें, तो जेल से रिहा होने के बाद बाबा परिहस्त के समर्थकों द्वारा खुशी मनायी गयी थी और पार्टी का आयोजन भी हुआ था. इस बारे में पुलिस साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है.
पुलिस अधिकारियों ने तैयार की रणनीति
वहीं, जेल से बाहर आने के बाद बाबा कुछ नहीं करे, इसके लिए पुलिस अधिकारियों ने थानेदारों के साथ बैठक कर फिर से उस पर शिकंजा कसने की रणनीति तैयार की. नगर सहित कुंडा और रिखिया थानेदारों के साथ वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने बाबा परिहस्त पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया. फिलहाल नगर थाने की पुलिस उसकी हरेक गतिविधि पर गोपनीय तरीके से निगरानी भी रख रही है.
झारखंड-बिहार समेत अन्य राज्यों में कई मामले दर्ज
जानकारी हो कि 11 नवंबर को देवघर पुलिस ने मैथन व गल्फरबाड़ी पुलिस के सहयोग से धनबाद जिले के मैथन टोल प्लाजा के समीप से बाबा परिहस्त गिरोह के सरगना बाबा परिहस्त समेत राहुल मिश्रा और छोटू धपरा को गिरफ्तार किया था. साथ ही काले रंग की चारपहिया थार गाड़ी बरामद की थी. तीनों आरोपितयों पर हत्या, अपहरण, लूट, रंगदारी, फिरौती, आर्म्स एक्ट के दर्जन भर से अधिक मामले देवघर समेत बिहार और अन्य राज्यों में दर्ज हैं. वे तीनों थार गाड़ी (जेएच-15जेड/ 6767) से झारखंड से पश्चिम बंगाल की तरफ जा रहे थे. देवघर पुलिस बिहार बॉर्डर से ही इनका पीछा कर रही थी और मैथन टोल प्लाजा के समीप पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार किया था.
क्या कहते हैं एसपी
देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट बाबा परिहस्त दागी अपराधी है, जो जेल से जमानत पर छूटा है. नगर सहित सीमावर्ती थाना को उसकी गतिविधियों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. अगर कोई आपराधिक गतिविधि हुई, तो पुलिस उस अनुरूप आगे की कार्रवाई करेगी.