Coronavirus Vaccine News, Jharkhand News, हजारीबाग, लातेहार, सरायकेला : कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर टीकाकरण देने का रिहर्सल झारखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भी हुआ. शुक्रवार (8 जनवरी, 2021) को देशव्यापी अभियान के तहत झारखंड के सभी जिलों के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस वैक्सीन के मद्देनजर ड्राई रन किया गया. बता दें कि झारखंड सरकार ने राज्य के करीब एक करोड़ लोगों को टीकाकरण के लिए चिह्नित किया है. वैक्सीन को लेकर सरकार ने प्रायोरिटी भी तय कर दी है. पहले चरण में हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के अलावा 50 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को टीका लगेगा. झारखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण का ड्राई रन होने से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

हजारीबाग के केरेडारी में हुआ रिहर्सल
हजारीबाग जिला अंतर्गत केरेडारी बाजार टाड़ स्थित कन्या मध्य विद्यालय वैक्सीनेशन सेंटर में 25 कोरोना वॉरियर्स पर बारी- बारी से रिहर्सल किया गया. वैक्सीनेशन से पूर्व तय मानक के अनुरूप कर्मियों का रजिस्टर आईडी और फोटो प्रमाण पत्र का सत्यापन किया गया. इस संबंध में सीएचसी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि मॉक ड्रील के दौरान वैक्सीनेशन की सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. वैक्सीन का डोज लेने से लेकर सुई लगाने तक का कार्य पूरी सतर्कता के तहत किया जायेगा. रिहर्सल के दौरान हर खामियों पर भी विशेष ध्यान दिया गया.
CHC प्रभारी श्री कुमार ने वैक्सीन को लेकर मॉक ड्रील कई दिनों तक चलेगा, ताकि सभी स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीनेशन के लिए पूरी तरह से तैयार हो जायें. उन्होंने कहा कि जिन्हें वैक्सीन लगेगा, उन्हें कोविन एप के तहत रजिस्टर किया जायेगा. व्यक्ति को मैसेज आने पर ही वैक्सीन का डोज दिया जायेगा. मॉक ड्रील के दौरान बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव, थाना प्रभारी अमित द्विवेदी, सीओ अरुण कुमार तिर्की, चिकित्सा प्रभारी संजीव कुमार समेत वैक्सीनेशन टीम के सुधीर रंजन, एएनएम मंजू कुमारी, इंदु बाला, सहिया साथी पूनम देवी, एमपीडब्ल्यू रंजीत लाल, सीएचओ इफ्त परवीन, सहिया सुषमा देवी शामिल थे.

लोहरदगा के कलेक्ट्रेट परिसर में बना कोविड वैक्सीन सेंटर
लोहरदगा जिला में कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राई रन संपन्न हुआ. इस मौके पर डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने समाहरणालय परिसर स्थित बनाये गये कोविड वैक्सीन सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि लोहरदगा जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ड्राई रन संपन्न कर लिया गया है. जैसे ही वैक्सीन आयेगा सरकारी निर्देशानुसार लोगों को वैक्सीन दिया जायेगा.
तमाम तैयारियों पर डीसी श्री टोप्पो ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी तरह की परेशानी लोगों को ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये. जनता को सुविधा कैसे और ज्यादा से ज्यादा उपलब्ध हो इस पर भी ख्याल रखने का निर्देश डीसी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया. उन्होंने बताया कि जिला में ड्राई रन पूरी तरह सफल रहा है और जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध होगा सरकार के निर्देश के आलोक में वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जायेगा.

सरायकेला में मोबाइल पर मैसेज आते ही हुआ टीकाकरण
सरायकेला- खरसावां जिला में भी कोरोना वैक्सीन को लेकर जिले के 3 केंद्र सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचाई एवं गैर सरकारी संस्थान ब्रह्मानंद हृदयालय में ड्राई रन किया गया. सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार, DRCHO डॉ जुझार मांझी की उपस्थिति में ड्राई रन के दौरान 25 हेल्थ वर्करों में पूरी प्रक्रिया के तहत टीकाकरण पूरी प्रक्रिया से पूरी की गयी.
ड्राई रन के दौरान 4 अलग- अलग जगह व्यवस्था किया गया था. शुरुआती दौर में पोर्टल के सरवर में अत्यधिक लोड रहने के कारण वैक्सीनेशन पदाधिकारी- 2 के यहां लाभुकों के वेरिफिकेशन में थोड़ी विलंब हुई, जिसके कारण मोबाइल पर वेरिफिकेशन का मैसेज आने में थोड़ी देर हुई. मोबाइल पर वेरीफिकेशन के समय से पूर्व चिह्नित हेल्थ वर्करों को वेटिंग रूम में बैठाया गया. इसके बाद वेरिफिकेशन होते ही एक-एक कर हेल्थ वर्करों को वैक्सीनेशन रूम तक ले जाया गया, जहां प्रशिक्षित एनएम द्वारा कोविड-19 का वैक्सीनेशन सफल रूप से ट्रायल किया गया.
सरायकेला- खरसावां जिले में कुचाई प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवचरण हांसदा के नेतृत्व में ड्राई रन किया गया. इसके अलावा ब्रह्मानंद अस्पताल में भी स्थानीय प्रबंधन द्वारा ड्राई रन सफल पूर्वक किया गया है जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांडिल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
Posted By : Samir Ranjan.