34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus Outbreak in Jharkhand : झारखंड में कोरोना टेस्ट 10 लाख के पार, 1587 नये पॉजिटिव मिले, छह की मौत

गुरुवार को हुए 30,835 सैंपल की जांच के साथ ही राज्य में अबतक कुल 10 लाख 17 हजार 599 टेस्ट हो चुके हैं. झारखंड में 24 मार्च से कोरोना की जांच आरंभ हुई थी. 31 मार्च को रांची में पहला कोरोना का केस मिला था.

रांची : गुरुवार को हुए 30,835 सैंपल की जांच के साथ ही राज्य में अबतक कुल 10 लाख 17 हजार 599 टेस्ट हो चुके हैं. झारखंड में 24 मार्च से कोरोना की जांच आरंभ हुई थी. 31 मार्च को रांची में पहला कोरोना का केस मिला था. अबतक 46480 पॉजिटिव मिले हैं. इन 10 लाख से अधिक टेस्ट में झारखंड में 4.56 प्रतिशत की दर से कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, गुरुवार को झारखंड में 1587 नये पॉजिटिव मिले हैं.

अबतक 46480 संक्रमित मिल चुके हैं, जिसमें 30886 स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय एक्टिव केस 15,150 हैं. वहीं, गुरुवार को छह की मौत हो गयी है. जिसमें जमशेदपुर के तीन, रांची, देवघर व धनबाद में एक-एक की मौत हो गयी है. झारखंड में अबतक 444 की मौत हो चुकी है. जिसमें 202 की मौत केवल जमशेदपुर से है. रांची में 65 मरीजों की मौत हो चुकी है.

गुरुवार को मिले नये संक्रमितों में बोकारो से 135, चतरा से 12, देवघर से 32, धनबाद से 23, दुमका से तीन, पूर्वी सिंहभूम से 328, गढ़वा से आठ, गिरिडीह से 142, गोड्डा से छह, गुमला से 17,जामताड़ा से नौ, खूंटी से 49,कोडरमा से 44, लातेहार से नौ, लोहरदगा से 19, पाकुड़ से दो, पलामू से 31, रामगढ़ से 63,रांची से 435,साहिबगंज से 11, सरायकेला से 81, सिमडेगा से छह व पश्चिम सिंहभूम से 17 मिले हैं.

1121 स्वस्थ हुए

गुरुवार को 1121 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. इनमें बोकारो के 68,चतरा के 11, देवघर के 31, धनबाद के 65,दुमका के 171, पूर्वी सिंहभूम के 193, गिरिडीह के 82,गढ़वा के 32, गुमला के 26, गोड्डा के 15, हजारीबाग के 43, जामताड़ा के 24, खूंटी के आठ, कोडरमा के 22, लातेहार के 15, लोहरदगा के आठ, रामगढ़ के 152, रांची के 56,साहिबगंज के 34, सिमडेगा के 28 व प सिंहभूम के 37 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गये हैं. गुरुवार को 28,604 सैंपल लिये गये. वहीं 30835 सैंपल की जांच हुई. बैकलॉग में 10248 सैंपल हैं.

देश की तुलना में झारखंड में दोगुने दर से मिले संक्रमित

देश में इस समय संक्रमितों के मिलने की दर 2.18 प्रतिशत है. जबकि झारखंड में चार प्रतिशत से अधिक है. देश में संक्रमितों के दोगुने होने की दर 32.87 दिन है जबकि झारखंड में 16.56 दिन है. देश में स्वस्थ होने की दर 75.27 प्रतिशत जबकि झारखंड में 65.45 प्रतिशत है. हालांकि मृत्यु दर देशभर में 1.85 प्रतिशत है पर झारखंड में 0.95 प्रतिशत है.

आठ कैंप में कोरोना जांच हुई शुरू 1076 ने दिया सैंपल, 110 पॉजिटिव

रांची. कोरोना जांच के लिए गुरुवार से शहर में आठ जगहों पर स्टैटिक कैंप शुरू हुआ. कैंप में प्रतिदिन सुबह 10 से शाम छह बजे तक जांच होगी. पहले दिन के आंकड़ों के अनुसार, आठ जगहों पर लगे कैंप में देर शाम तक 1076 लोगों ने अपना सैंपल दिया. इनमें से 110 लोग पॉजिटिव पाये गये, जबकि 966 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

किस केंद्र में कितने लोगों ने दिया सैंपल

जिला स्कूल में 247, क्राउन पब्लिक स्कूल (रातू) में 37, डोरंडा कॉलेज में 150, जगन्नाथपुर क्लब (धुर्वा) में 211, राम लखन सिंह यादव कॉलेज (कोकर) में 156, स्वागत बैंक्वेट हॉल (हरमू) में 126, तरुण विकास मिडिल स्कूल (चुटिया) में 126, गवर्नमेंट मीडिल स्कूल (बरियातू) में 23 लोगों ने सैंपल दिया.

जांच करानेवालों का पता और नंबर सही से दर्ज करें

इधर, डीसी छवि रंजन, डीडीसी अनन्य मित्तल व एसडीओ ने कैंपों का जायजा लिया. डीसी ने स्वास्थ्यकर्मियों से बात की और उनकी परेशानी सुनी. डीसी ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि जांच कराने आनेवाले लोगों का नाम, पता, मोबाइल नंबर व थाना सही से दर्ज करें.

जो मोबाइल नंबर दिया जा रहा है, उस पर कॉल करके चेक कर लें, ताकि भविष्य में इन्हें ट्रेस करने में आसानी हो. डीसी ने जिला स्कूल, चुटिया, स्वागत बैंक्वेट हॉल हरमू के कैंप में जांच कराने आये लोगों से भी बात की. निरीक्षण के क्रम में डीसी ने चुटिया स्थित केंद्र में गंदगी देख कर उसे तत्काल साफ करने का आदेश दिया. साथ ही कहा कि सभी केंद्रों को प्रतिदिन सैनिटाइज करायें.

कोरोना से यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के अधिकारी की मौत

कोराेना संक्रमण के कारण यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के वरीय मंडल प्रबंधक तापस कुमार साहा का गुरुवार को निधन हो गया. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें सेंटिविटा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कंपनी के वरीय शाखा प्रबंधक कुंतल किशोर मिश्र ने बताया कि उनका जाना कंपनी के लिए अपूरणीय क्षति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें