27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

coronavirus outbreak in jharkhand: झारखंड में 1323 नये पॉजिटिव, कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 हजार के पार

राज्य में रविवार को कोरोना के 1,323 नये संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है, राज्य में सबसे ज्यादा 248 काेरोना संक्रमित रांची में मिले हैं.

रांची : राज्य में रविवार को कोरोना के 1,323 नये संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है, राज्य में सबसे ज्यादा 248 काेरोना संक्रमित रांची में मिले हैं. वहीं, राज्य में रविवार को कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई. सबसे ज्यादा पूर्वी सिंहभूम में सात संक्रमितों ने जान गंवायी. पश्चिमी सिंहभूम, पाकुड़ और दुमका से एक-एक संक्रमित की मौत हो गयी. राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की मौत की संख्या 410 हो गयी है.

इधर, राहत भरी खबर यह है कि रविवार को 1,182 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए है. स्वस्थ होनेवालों में सबसे ज्यादा पूर्वी सिंहभूम के 404 संक्रमित हैं. रांची से 370, बोकारो से 100, धनबाद से 44, प.सिंहभूम से 39, सिमडेगा से 34, गिरिडीह से 33, पलामू से 22, पाकुड़ से 17, गढ़वा से 17, खूंटी से 13, हजारीबाग से 12, गाेड्डा से 12, रामगढ़ से 10, देवघर से 21, कोडरमा से नौ, सरायकेला से सात, दुमका से चार लोग शामिल हैं. राज्य में कुल स्वस्थ होनेवालों की संख्या 26,448 पहुंच गयी है.

कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 38,435 हो गयी : रांची में मिले 248 कोरोना संक्रमितों में हरमू, डोरंडा, रातू रोड, धुर्वा, मोरहाबादी, कांटाटोली, बरियातू व अन्य इलाके से हैं. वहीं, बोकारो से 178, दुमका से 157, रामगढ़ से 124, चतरा से 110, पूर्वी सिंहभूम से 85, गिरिडीह से 69, सरायकेला से 62, हजारीबाग से 37, धनबाद से 31, पलामू से 29, कोडरमा से 26, जामताड़ा से 25, गोड्डा से 21, गुमला से 20, पश्चिमी सिंहभूम से 17, धनबाद से 16, गढ़वा से 15, साहेबगंज से 15, खूंटी से 11, लातेहार से नौ, लोहरदगा में पांच व पाकुड़ से एक संक्रमित मिला है. राज्य में कोरोना संक्रमिताें की कुल संख्या 38,435 हो गयी है. वहीं एक्टिव केस 11, 577 हो गया हैं.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें