34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कोरोना से जंग : निजी स्कूलों की पहल शुरू की ऑनलाइन शिक्षा

कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. यह स्थिति 14 अप्रैल तक अभी रखी गयी है. ऐसे में राजधानी के निजी स्कूलों के प्रबंधन ने बच्चों की छुट्टियों को सकारात्मक व सृजनात्मक रूप देने के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की है. इसमें कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्टडी मैटेरियल मुहैया कराया गया है.

रांची : कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. यह स्थिति 14 अप्रैल तक अभी रखी गयी है. ऐसे में राजधानी के निजी स्कूलों के प्रबंधन ने बच्चों की छुट्टियों को सकारात्मक व सृजनात्मक रूप देने के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की है. इसमें कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्टडी मैटेरियल मुहैया कराया गया है. वहीं छोटे बच्चों के लिए सृजनात्मक कार्य पजल्स, क्राफ्ट, ड्राइंग व अन्य क्रिएटिव कार्य दिये गये हैं. राजधानी के कई स्कूलों के प्राचार्यों ने कहा कि वह 31 मार्च के लिए ऑनलाइन असाइंमेंट विद्यार्थियों को मुहैया करायेंगे.

डीपीएस व डीएवी ग्रुप ऑनलाइन दे रहे स्टडी मैटेरियल : डीपीएस, जेवीएम श्यामली और डीएवी हेहल के प्राचार्य एमके सिन्हा ने कहा कि स्कूल की वेबसाइट पर कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्टडी मैटेरियल मुहैया कराया गया है. जो विद्यार्थी उत्तीर्ण नहीं हुए हैं, उनका दोबारा टेस्ट लिया जायेगा. इसकी तैयारी के लिए उन्हें कहा गया है. वहीं कक्षा नर्सरी से लेकर प्रेप तक के बच्चों के लिए क्रिएटिव कार्य दिये गये हैं. विद्यार्थियों के पास अभी पुस्तक नहीं हैं. इसलिए पुस्तक को भी स्कूल की वेबसाइट पर डाला गया है. बच्चे वाट्सएप पर शिक्षकों से संपर्क में हैं. यह व्यवस्था डीएवी ग्रुप के सभी स्कूलों में की गयी है.

संत जेवियर्स दे रहा ऑनलाइन असाइनमेंट

संत जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य फादर अजीत खेस ने कहा कि स्कूल की वेबसाइट पर विद्यार्थियों के लिए क्यूट ब्रेन एप है. इस एप पर सभी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन असाइनमेंट उपलब्ध हैं. यह कक्षा केजी से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए है. वहीं सभी कक्षाओं के विषयवार शिक्षक अभिभावकों के साथ वाट्सएप ग्रुप से जुड़े हुए हैं. कई शैक्षणिक संस्थाओं से कई ऑनलाइन असाइनमेंट का प्रस्ताव आया है, जिनका अध्ययन किया जा रहा है. एक-दो दिन में उत्कृष्ट असाइंमेंट को भी अपलोड किया जायेगा. किताबों की साफ्ट कॉपी वेबसाइट पर लोड करने करने पर भी विचार किया जा रहा है

संत थॉमस ने बनाया वाट्सएप ग्रुप

संत थॉमस स्कूल के प्राचार्य फादर शिबू अब्राहम ने कहा कि स्कूल द्वारा कक्षा 10वीं तक के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गयी है. विद्यार्थियों को असाइनमेंट दिया गया है. जिसे विद्यार्थी ऑनलाइन ही जमा करेंगे. शिक्षकों से सहयोग के लिए वाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है.

चिरंजीवी में वर्चुअल क्लास

चिरंजीवी प्ले स्कूल में कक्षा प्री-नर्सरी से प्रेप तथा चिरंजीवी कंसेप्ट स्कूल में कक्षा प्रेप से छह तक के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन विषयवार पढ़ाने की व्यवस्था की गयी है. होम असाइंमेंट द्वारा बच्चों को वर्चुअल क्लास के द्वारा पढ़ाया जा रहा है. शिक्षिकाएं सप्ताह भर पढ़ाने के बाद शनिवार तथा रविवार के लिए पढ़ाई से हटकर कुछ मनोरंजन तथा सृजनात्मक कार्य भी करा रही हैं. इसके तहत ब्रेन टीजर्स, रिडल्स, पजल्स, क्राफ्ट, पेपर फोल्डिंग, ड्राइंग तथा अन्य क्रिएटिव वर्क करवाया जा रहा है.

टेंडर हर्ट ने की विशेष व्यवस्था : टेंडर हर्ट स्कूल के निदेशक सुधीर तिवारी ने कहा कि स्कूल द्वारा ऑनलाइन असाइनमेंट सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए किया गया है. स्कूल ने बाइजूस के साथ टाइअप किया है. अभिभावकों को लिंक मैसेज के साथ लिंक भेजा गया है, जो पूरी तरह से नि:शुल्क है.

सरला बिरला में यू-ट्यूब पर पढ़ाई : स्कूल की प्राचार्या परमजीत कौर ने कहा कि पिछले दो-तीन दिन से यू-टयूब पर बच्चों को पढ़ाया गया है. सोमवार से ऑनलाइन असाइनमेंट दिया जायेगा. जिन बच्चों ने किताबें नहीं ली हैं, उनके लिए स्कूल की वेबसाइट पर किताबों को लाउनलोड करने की व्यवस्था की गयी है.

केराली स्कूल भेज रहा ऑनलाइन असाइनमेंट

केराली स्कूल के प्राचार्य जैकब सीजे ने कहा कि एक्स्ट्रा मार्क के साथ स्कूल का टाइअप है. विद्यार्थियों को ऑनलाइन असाइनमेंट भेजा गया है. किसी भी तरह की परेशानी होने पर विद्यार्थी अपने शिक्षक से वाट्सएप पर संपर्क कर सकते हैं. यह सुविधा केजी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए की गयी है. विद्यार्थियों को लॉगइन करने व पासवर्ड भी दिया गया है.

अभाविप सोशल मीडिया से दे रही है नि:शुल्क शिक्षा

रांची. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने नयी पहल के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा देने का काम शुरू किया है. परिषद के प्रदेश मंत्री राजीव रंजन देव पांडेय ने बताया कि परिषद ने कोरोना के प्रभाव से लोगों को बचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर (9431343784, 7033525881) भी जारी किया है. इन नंबरों से जुड़ कर विद्यार्थी एवं समाज के लोग सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

फेसबुक पेज के माध्यम से चलाया जा रहा है ऑनलाइन क्लास : परिषद के फेसबुक पेज के माध्यम से लोगों को स्वस्थ्य एवं तंदुरूस्त रहने के साथ-साथ अध्यात्म से जोड़ने के लिए प्रत्येक दिन सुबह आठ बजे से योगा का क्लास ऑनलाइन चलाया जा रहा है. इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित सभी तरह के प्रश्नों के समाधान के लिए प्रत्येक दोपहर दो बजे से ऑनलाइन क्लास चलायी जा रही है. प्रथम प्रतियोगी परीक्षा के क्लास को आठ हजार से अधिक विद्यार्थियों ने देखा.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें