33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोरोना से जंग : बाहर से आनेवाले को मुखिया किसी से न मिलने दें – हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को वेबकास्टिंग के जरिये राज्य के सभी जिला परिषद, मुखिया, वार्ड पार्षद समेत जनप्रतिनिधियों से बात की. उन्होंने कहा कि राज्य के लोग अफवाहों पर ध्यान न दें. बेहद जरूरी होने पर ही घर से निकलें. बेवजह घूमने वालों की सूचना थाना को दें.

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को वेबकास्टिंग के जरिये राज्य के सभी जिला परिषद, मुखिया, वार्ड पार्षद समेत जनप्रतिनिधियों से बात की. उन्होंने कहा कि राज्य के लोग अफवाहों पर ध्यान न दें. बेहद जरूरी होने पर ही घर से निकलें. बेवजह घूमने वालों की सूचना थाना को दें. समूह में बिल्कुल न रहें. गांव के मुखिया, वार्ड पार्षद इसके प्रति लोगों को जागरूक करें. लोग जितने जागरूक होंगे, संक्रमण फैलने का खतरा उतना ही कम होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे राज्यों से झारखंड आनेवाले लोग 14 दिनों तक अपने घरों पर ही रहें. मुखिया यह सुनिश्चित करें कि बाहर से गांव आनेवाले लोग किसी से मिलें नहीं. अपने परिजनों से भी उचित दूरी बनाकर कर रहें. 14 दिनों में संक्रमण से संबंधित किसी तरह का लक्षण प्रतीत नहीं होना सुखद संदेश है. सूखी खांसी, बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत अस्पताल जायें. सरकार इलाज सुनिश्चित करेगी. मुख्यमंत्री ने कोरोना से बचाव में आमलोगों का सहयोग बेहद जरूरी बताया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण से गुजर रही है. इसका फैलाव लगातार बढ़ रहा है. अब यह झारखंड तक भी पहुंच गया है. देश के हालात से सब वाकिफ हैं. इस महामारी से बचने के लिए सरकार कई उपाय कर रही है. हम झारखंड के लोग मजबूत इरादे वाले हैं. हमने जो ठाना है, उसे पूरा किया है. बुद्धिमत्ता व जागरूकता से महामारी को करारा जवाब देना है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जनता सरकार का साथ दे. आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करते समय उचित दूरी बनाना जरूरी है. भीड़-भाड़ वाली जगहों से परहेज करें.

जरूरतमंद लोगों की सूची उपायुक्त को उपलब्ध करायें मुखिया

श्री सोरेन ने कहा कि लॉकडाउन में सभी को परेशानी हो रही है. मनरेगा का कार्य बंद है. फैक्ट्रियां बंद हैं. कहीं काम नहीं हो रहा है. समूह में लोगों का न रहना सुनिश्चित किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में सरकार जरूरतमंदों को सुविधा उपलब्ध करा रही है. 600 दाल-भात केंद्र के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. थानों में भी भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. गरीबों को दो माह का राशन अग्रिम उपलब्ध कराया गया है.

जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं है, उनको भी राशन दिया जा रहा है. गांव के मुखिया जरूरतमंद लोगों की सूची उपायुक्त को उपलब्ध करायें. तत्काल अनाज की व्यवस्था की जायेगी. मुख्यमंत्री कैंटीन योजना के तहत सभी जरूरतमंदों को चूड़ा, गुड़ और चना का वितरण किया जायेगा. पेंशन भी लाभुकों को दिया जा रहा है.

अन्य राज्यों में फंसे झारखंड के लोगों का पूरा खयाल रखा जा रहा

मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से अन्य राज्यों में फंसे झारखंड के लोगों का पूरा खयाल रखा जा रहा है. उनके परिजनों को घबराने की जरूरत नहीं है. फंस गये लोगों के लिए दो वक्त का भोजन सुनिश्चित किया जा रहा है. इसके लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है. कंट्रोल रूम में दर्ज की जा रही समस्याओं के निदान का प्रयास सरकार लगातार कर रही है.

  • वेबकास्टिंग कर मुखिया, वार्ड पार्षदों व जनप्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री ने की बात

  • कहा : हम झारखंड के लोग मजबूत इरादे वाले हैं, हमने जो ठाना है, उसे पूरा किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें