29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चतरा के सिमरिया थाना प्रभारी पर लगा दुर्व्यवहार करने का आरोप, विरोध में 9 घंटे बंद रही दुकानें

jharkhand news: चतरा जिला के सिमरिया थाना प्रभारी द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने के विरोध में 9 घंटे तक सिमरिया बंद रही. इस दौरान दुकानें बंद रहने के कारण सिमरिया की सड़कें सुनसान रहा. वहीं, धरने पर बैठे लोग कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रकट कर रहे हैं.

Jharkhand news: चतरा जिला अंतर्गत सिमरिया प्रखंड मुख्यालय के पुराना अखाड़ा बाजारटांड़ पूजा समिति के सदस्यों के साथ थाना प्रभारी अविनाश कुमार द्वारा किये गये दुर्व्यवहार के विरोध में सोमवार को सिमरिया चौक की सभी दुकानें बंद रही. इसके विरोध में समिति के सदस्य धरना पर बैठ गये. धरना का समर्थन भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी किया. इस दौरान नौ घंटे तक दुकानें बंद रही.

एसपी से की शिकायत, मिला आश्वासन

धरना सुबह छह बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक रहा. धरना पर बैठने की सूचना पाकर बीडीओ नीतू सिंह, सीओ छूटेश्वर दास व इंस्पेक्टर मनोहर करमाली पहुंच कर सदस्यों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, लोग अपनी मांग पर अड़े रहे. सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल चतरा पहुंच कर एसपी राकेश रंजन से मिलकर थाना प्रभारी को हटाने की मांग की गयी. एसपी ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि रामनवमी पूजा के बाद थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही कहा कि रामनवमी पूजा में विधि व्यवस्था बनाये रखना जरूरी है.

रामनवमी की झांकी नहीं निकालने का निर्णय

इसके बाद सदर थाना प्रभारी लव कुमार सिमरिया पहुंचकर एसपी द्वारा दिये गये आश्वासन को बताया. जिसके बाद धरना खत्म कर दिया गया, लेकिन बाजारटांड़ पूजा समिति के सदस्यो ने इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हुए. साथ ही कहा कि जबतक थाना प्रभारी को नहीं हटाया जाता, रामनवमी की झांकी नहीं निकाली जायेगी.

Also Read: दुमका मिनी गन फैक्ट्री मामला : ट्रांजिट रिमांड पर महिला समेत 6 आरोपियों को साथ ले गयी कोलकाता STF की टीम

क्या है मामला

मालूम हो कि रविवार को थाना प्रभारी ने भाजपा किसान मोरचा के जिलाध्यक्ष कुमार शुभम, भाजपा मंडल अध्यक्ष दयानिधि सिंह, पूजा समिति के अध्यक्ष मारुति नंदन सहित अन्य को थाना में बुलाकर दुर्व्यवहार किया था. जिसके विरोध में शाम को मशाल जुलूस निकाला गया. विरोध में सिमरिया चौक की सभी दुकानें बंद कर धरना पर बैठ गये. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि सुधीर सिंह, प्रवीणचंद पाठक, सुजीत भारती, संजय पासवान, महेंद्र प्रसाद केशरी, अक्षयवट सिंह, उपेंद्र सिंह, भोला सिंह, मृत्युंजय सिंह, संजय सिंह, छोटू सिंह, जीवन सिंह, सुमन सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

रिपोर्ट : दीनबंधु/ धर्मेंद्र, चतरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें