Road Accident Death : झारखंड के चतरा में सब्जी बेचने जा रहे किसान समेत दो को पिकअप वैन ने रौंदा, मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Road Accident Death, Jharkhand News, चतरा न्यूज : झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया-हजारीबाग एनएच 100 पथ स्थित अमगांवा छठ तालाब के पास एक पिकअप वैन ने सब्जी बेचने जा रहे किसान समेत दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतकों में अमगांवा के वासुदेव राणा (45) व चतरा के मो शमीम (50) शामिल हैं.

By Guru Swarup Mishra | January 22, 2021 2:56 PM

Road Accident Death, Jharkhand News, चतरा न्यूज : झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया-हजारीबाग एनएच 100 पथ स्थित अमगांवा छठ तालाब के पास एक पिकअप वैन ने सब्जी बेचने जा रहे किसान समेत दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतकों में अमगांवा के वासुदेव राणा (45) व चतरा के मो शमीम (50) शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार वासुदेव राणा साइकिल से टमाटर बेचने शिला साप्ताहिक हाट जा रहा था, जबकि मो शमीम सड़क निर्माण कार्य में लगा था. वह मुंशी का कार्य कर रहा था. वह बाइक से अमगांवा से नाश्ता लाने जा रहा था. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया.

Also Read: शराब उन्मूलन के खिलाफ चला अभियान, सौ शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त

सूचना पाकर जमा हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त पथ को दो घंटे तक जाम रखा. जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. एसडीपीओ वचनदेव कुजूर ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद सड़क जाम हटा.

Also Read: टंडवा के NTPC क्षेत्र में लगी आग, स्क्रैप जलकर हुई राख

पुलिस ने वाहन चालक व पिकअप वैन को अपने कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया गया. दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: झारखंड में ‘ऑपरेशन लोटस’ पर भाजपा का पलटवार, दीपक बोले- हेमंत सरकार के खिलाफ पार्टी नहीं चला रही कोई अभियान

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version