सिमरिया में हुआ झामुमो नेताओं का स्वागत
झामुमो के वरिष्ठ नेता फागू बेसरा व झामुमो के केंद्रीय महासचिव का स्वागत हुआ.
सिमरिया. झामुमो के वरिष्ठ नेता फागू बेसरा व झामुमो के केंद्रीय महासचिव बिनोद पांडेय का सुभाष चौक पर केंद्रीय सदस्य मनोज कुमार चंद्रा व प्रखंड अध्यक्ष रमन कुमार साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. दोनों ने सुभाषचंद्र बोस पार्क में नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारे भी लगाये. दोनों चतरा जाने के दौरान वहां रुके ते. मौके पर जिला उपाध्यक्ष पूरन राम, प्रमुख रोहन साव, जिप सदस्य देवनंदन साहू, प्रखंड सचिव भूपेंद्र ठाकुर, नेमधारी महतो, मालेश्वर साहू, गिरिधारी यादव, पवन कुमार साव, इकरामुल हक, विनोद महतो, कृष्णा साव, सलीम अख्तर, संदीप कुमार साहू, श्याम सुंदर साहू, रवि वर्मा,अघनु महतो, घनश्याम साहू, बिनोद साव समेत कई शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
