चतरा, मो तसलीम : चतरा सदर पुलिस ने चोरी की सामान के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें आजाद नगर निवासी मो. फैज (पिता मो. सलाउद्दीन), उसकी मां अकलिमा खातून व लाईन मुहल्ला निवासी राहुल कुमार (पिता जगदीश साव )शामिल हैं. यह जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने सदर थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि फैज व उसकी मां चोरी के जेवरात केशरी चौक स्थित ज्वेलरी दुकान में बेचने के फिराक में हैं.
सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को धर दबोचा. उसके पास से सोने चांदी के जेवरात समेत कई सामान बरामद किया गया. इसके बाद उनलोगों से पूछताछ के आधार पर शहर के एक और शख्स राहुल कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने जानकारी दी कि इनके गिरोह में कई अन्य सदस्य भी हैं, उन सभी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये सामान हुआ बरामद
पुलिस ने बताया इनके पास से 11 पीस चांदी का पायल, एक जोड़ा बोंगली, आठ पीस सोना का कान का झुमका, चांदी के दो चैन, सोना के एक कानबाली, छह पीस बिछिया, चार पीस टोप्स, सोना का एक चैन, अंगूठी, एक घड़ी, तीन सोने का नकबेसर, 8 मोबाइल समेत अन्य समान बरामद किया गया. पुलिस के इस छापामारी अभियान में एसडीपीओ के अलावा सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक रजक व जिला बल के कई जवान शामिल थे.