चतरा, दीनबंधु. झारखंड पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भाकपा माओवादी के एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी से संबद्ध इस नक्सली का नाम रामाशीष यादव उर्फ चलित्तर यादव उर्फ अंगद यादव है. पुलिस का कहना है कि अंगद की गिरफ्तारी भाकपा माओवादियों के लिए तगड़ा झटका है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली भाकपा माओवादी का कंपनी कमांडर था.
गौतम पासवान, मनोहर गंझू दस्ते का कमांडर था अंगद यादव
पुलिस ने बताया है कि अंगद यादव 25 लाख रुपये के इनामी सैक सदस्य गौतम पासवान एवं 15 लाख रुपये के इनामी मनोहर गंझू दस्ते के कमांडर के रूप में काम कर रहा था. एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि अंगद चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र में सक्रिय है. इसी सूचना के आधार पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में हंटरगंज थाना पुलिस की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया.
अंगद यादव पर 10 नक्सली वारदात को अंजाम देने का है आरोप
स्पेशल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हंटरगंज थाना क्षेत्र के कोल्हुआ इलाके से अंगद यादव को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध चतरा के विभिन्न थानों में 10 से अधिक नक्सली वारदात को अंजाम देने के केस दर्ज हैं. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी.
गिद्धौर का रहने वाला है रामाशीष यादव
गिरफ्तार नक्सली रामाशीष यादव चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव का रहने वाला है. विगत एक जुलाई को हंटरगंज थाना क्षेत्र के लूटा फाटा इलाके में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में भी वह शामिल था. इसी ने पुलिस पार्टी को निशाना बनाकर गोली चलायी थी. अभियान में हंटरगंज थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी व नितेश कुमार जयमार दुबे समेत आईआरबी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने की उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है.