चतरा (दीनबंधु) : चतरा पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीपीसी नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाकर पुलिस ने जंगल में जमीन में छिपाकर रखी गयीं गोलियां और राइफल बरामद की है. पूर्व में पकड़े गये जोनल कमांडर कृष्णा गंझू की निशानदेही पर यह सफलता पुलिस को मिली है. इस दौरान 451 गोलियां और राइफल बरामद हुई है. एसपी ऋषभ कुमार झा ने आज मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
चतरा के पुलिस कप्तान ऋषभ कुमार झा को लगातार सूचना मिल रही थी कि लावालौंग थाना क्षेत्र में नक्सलियों का जमावड़ा है. इसकी पुष्टि के लिए सीआरपीएफ 190 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, अभियान एएसपी निगम प्रसाद, कोबरा बटालियन 203 के समादेष्टा भूपेंद्र पाल शर्मा व बम निरोधक दस्ता सिमारिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वचनदेव कुजूर, पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार व आईआरबी 03 के सैट जवान के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर लावालौंग थाना क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाया गया. शिलदाग के खामडीह जगंल में जमीन में छुपा कर रखा गया हथियार व गोली बरामद किया गया.
पूर्व में पकड़ा गया जोनल कमांडर कृष्णा गंझू की निशानदेही पर यह सफलता मिली है. 303 बोर की राइफल खाली मैगजीन लगा,पुलिस से छीनी हुई राइफल,303 एमएम का 189 जिंदा कारतूस,306 एमएम का 237 जिंदा कारतूस,7.62 एमएम का 18 जिंदा कारतूस, 8 एमएम का 07 का जिंदा कारतूस,306 एमएम 8 खाली खोखा एवं 11 पीस गोली एवं चार्जर बरामद किया गया है.
Posted By : Guru Swarup Mishra