चतरा के विद्यालयों में धूल फांक रही है विधायक मद से मिली पुस्तकें, एक लाख 11 हजार रुपये आयी है खर्च

किशुन कुमार दास के विधायक मद से स्कूलों को उपलब्ध कराया गया पुस्तकें रख-रखाव के अभाव में धूल फांक रही है. अधिकतर स्कूलों में पुस्तकें बोरी में बंद हैं, जो अनुपयोगी साबित हो रही है

By Prabhat Khabar | December 24, 2021 2:07 PM

विधायक किशुन कुमार दास के विधायक मद से स्कूलों को उपलब्ध कराया गया पुस्तकें रख-रखाव के अभाव में धूल फांक रही है. अधिकतर स्कूलों में पुस्तकें बोरी में बंद हैं, जो अनुपयोगी साबित हो रही है. जिस हालत में पुस्तकें उपलब्ध करायी गयी थी, उसी हालत में है.

मालूम हो कि विधायक ने सभी मध्य व उच्च विद्यालय को लाइब्रेरी के लिए पुस्तकें उपलब्ध करायी थी, ताकि विद्यार्थी अचछी तरह पढ़ाई कर सकें. इन पुस्तकों में अधिकतर जीके (जेनरल नॉलेज) की पुस्तकें हैं. प्रत्येक स्कूल को एक लाख 11 हजार रुपये का कुल 389 पुस्तकें उपलब्ध करायी गयी है.

सभी पुस्तकें दिल्ली के प्रतिभा प्रतिष्ठान प्रकाशन की है. जानकारी के अनुसार, स्कूलों में आलमीरा नहीं होने के कारण बेतरतीब तरीके से पुस्तकें पड़ी हैं.

Next Article

Exit mobile version