चतरा : सीबीएसइ 12वीं परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित हुआ. परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय के सभी विद्यार्थी सफल रहे. स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. परीक्षा में विद्यालय के कुल 48 छात्र-छात्राएं (साइंस) शामिल हुए थे.
जिसमें 41 प्रथम व सात परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए़ सिमरिया प्रखंड के अमगांवा निवासी स्व विनोद कुमार पांडेय का पुत्र विक्रांत कुमार पांडेय विद्यालय टॉपर रहा. उसे 500 में कुल 458 अंक मिल़े वहीं नीति बाला कुमारी 442 अंक लाकर दूसरे व सौरव कुमार 433 अंक लाकर विद्यालय में तीसरे स्थान पर रहे. स्कूल के प्राचार्य व शिक्षकों ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.