Advertisement
कौलेश्वरी पहाड़ को अंतरराष्ट्रीय स्थल पर दिलायी जायेगी पहचान
पर्यटन सचिव राहुल शर्मा के निर्देश पर कौलेश्वरी पर्वत के विकास के लिए डीपीआर तैयार करने पहुंची टीम केंद्रीय व राज्य पर्यटन विभाग को सौंपा जायेगा डीपीआर हंटरगंज : झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग के सचिव राहुल शर्मा के निर्देश पर कौलेश्वरी पर्वत के विकास के लिए डीपीआर तैयार करने टीम पहुंची. मास्टर प्लांट तैयार […]
पर्यटन सचिव राहुल शर्मा के निर्देश पर कौलेश्वरी पर्वत के विकास के लिए डीपीआर तैयार करने पहुंची टीम
केंद्रीय व राज्य पर्यटन विभाग को सौंपा जायेगा डीपीआर
हंटरगंज : झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग के सचिव राहुल शर्मा के निर्देश पर कौलेश्वरी पर्वत के विकास के लिए डीपीआर तैयार करने टीम पहुंची. मास्टर प्लांट तैयार करने अरुणाचलन एमके आइडेक एसोसिएट की तीन सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम शुक्रवार को पहुंची. टीम में कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट अरुणाचलन, सीनियर मैनेजर अनीनदिता भट्टाचार्य, मैनेजर स्कंद प्रताप सिंह शामिल हैं. टीम के सदस्यों को कौलेश्वरी प्रबंधन विकास समिति द्वारा कौलेश्वरी के इतिहास से रूबरू कराया गया. साथ ही कौलेश्वरी के चप्पे-चप्पे का भ्रमण कराया गया.
इस दौरान टीम के सदस्यों को कौलेश्वरी के प्राचीन धार्मिक स्थलों के बारे में विस्तार रूप से बताया गया.
टीम ने कौलेश्वरी पर पर्यटन विभाग द्वारा बनायी जाने वाली योजनाओं का डीपीआर तैयार किया. टीम के सदस्यों द्वारा तैयार किया गया डीपीआर को केंद्रीय पर्यटन व राज्य पर्यटन विभाग को सौंपा जायेगा. टीम में सदस्यों ने कहा कि कौलेश्वरी पहाड़ के विकास कार्यों को धरातल पर उतार कर अंतरराष्ट्रीय स्थल पर पहचान दिलायी जायेगी. समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ नंदकिशोर लाल ने टीम के सदस्यो को यहां आने वाले विदेशी पर्यटकों की जानकारी दी. टीम के साथ कौलेश्वरी प्रबंधन समिति के सचिव सह सीओ राम सुमन प्रसाद, बीडीओ केके अग्रवाल, प्रमुख प्रीति कुमारी, उप प्रमुख संगीता देवी, जिप सदस्य रेणु दास, समिति के सदस्य कौशलेन्ंर कुमार सिंह, आनंदी सिंह ,रविंद्र कुमार रवि, प्रदीप कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता, संजय कुमार दांगी समेत कई उपस्थित थे. टीम ने सबसे पहले माता के मंदिर में पूजा-अर्चना की.
एक दर्जन से अधिक योजनाओं का डीपीआर तैयार
आइडेक कंपनी की टीम द्वारा कौलेश्वरी पर बनने वाले एक दर्जन से ऊपर योजनाओं का डीपीआर तैयार किया गया. टीम द्वारा चयनकी गयी योजनाओं में रोपवे निर्माण, पाथ-पे, बेलतरनी, नकदर्रा, हटवारिया, नकटी भवानी के स्थान पर विश्राम गृह, सतघरवा के पास पार्क निर्माण, हेलीपैड, सोलर प्लांट, तलहटी व कौलेश्वरी पहाड़ के सभी मंदिरों के आसपास 50 शौचालय का निर्माण, 200 दुकानों का कॉप्लेक्स सभी बौद्धिष्ठ प्वाइंट पर यात्री शेड, हटवरिया से कौलेश्वरी जाने वाले रास्ते में यात्री सेड, रेन हार्वेस्टिंग, तालाब के चारों तरफ 1000 नारियल का पेड़ का प्लांटेशन, तालाब में बुद्ध की मूर्ति, तालाब सौंदर्यीकरण हटवरिया में पार्किंग प्लेस आदि योजना शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement