Advertisement
पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त बनायें
चतरा : डीआरडीए के प्रशिक्षण हॉल में सोमवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके जिप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा, जिप सदस्य निशा कुमारी, जय प्रकाश सिंह, डीडीसी जिशान कमर, डीटीओ भोलानाथ लागुरी, डीइओ शिव नारायण साह व डीएसइ दुर्योधन महतो के अलावा कई पंचायत प्रतिनिधि व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. कार्यक्रम […]
चतरा : डीआरडीए के प्रशिक्षण हॉल में सोमवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके जिप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा, जिप सदस्य निशा कुमारी, जय प्रकाश सिंह, डीडीसी जिशान कमर, डीटीओ भोलानाथ लागुरी, डीइओ शिव नारायण साह व डीएसइ दुर्योधन महतो के अलावा कई पंचायत प्रतिनिधि व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने व पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त व सुदृढ़ बनाने के लिए सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया.
मौके पर डीडीसी ने कहा कि अपने क्षेत्र के विकास कार्यक्रम व लोक कल्याणकारी योजनाओें के नियोजन व क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करें. साथ ही अपने क्षेत्र के नीति निर्धारण में सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही. कहा कि पंचायती राज को बेहतर बनाने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है. कहा कि अपने क्षेत्र को पूर्ण रूप से साक्षर बनाने, खुले में शौच से मुक्त कराने, कुपोषण मुक्त बनाने, सामाजिक कुरीतियां जैसे डायन प्रथा व दहेज प्रथा को मिटाने में सहयोग करें. इस दौरान लोगों ने गांधी जी के सपनों का गांव बनाने के लिए ग्राम स्वराज के माध्यम से ग्राम सुराज स्थापित करने के लिए कटिबद्ध रहने का आश्वासन दिया. मौके पर बीइइओ हरेंद्र शर्मा समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
कई प्रतियोगिताओं का आयोजन: कार्यक्रम में काफी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल थे. पंचायती राज व्यवस्था पर छात्रों के बीच बाद-विवाद, पेंटिग व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के सफल छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा. छात्र-छात्राओं द्वारा पंचायती राज व्यवस्था पर प्रस्तुत किये गये निबंध को पदाधिकारियों ने काफी सराहा. प्रतियोगिता में डीएवी, इंदुमती टिबड़ेवाल, नाजरेथ, राज्य संपोषित बालिका उवि समेत अन्य विद्यालय के बच्चे शामिल हुए.
पंचायती राज दिवस मना
इटखोरी : धुन्ना में पंचायती राज दिवस मनाया गया. मौके पर उत्क्रमित मवि रजवार के विद्यार्थियों ने पंचायत सशक्तीकरण पर रैली निकाली. इस दौरान मुखिया ने कई लोगों को जॉब कार्ड दिया. रैली में मुखिया मुकेश राम, एचएम अशोक दास, अध्यक्ष सहदेव प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement