Advertisement
15 दिनों में मनरेगा मजदूरी का करें भुगतान
आवास योजना के लाभुकों को प्रथम किस्त तीन दिन के अंदर भुगतान का निर्देश चतरा : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेसिंग कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को प्रथम किस्त तीन दिनों के अंदर भुगतान करने का निर्देश दिया. साथ ही पूर्व के सभी लंबित इंदिरा आवास को 15 मई […]
आवास योजना के लाभुकों को प्रथम किस्त तीन दिन के अंदर भुगतान का निर्देश
चतरा : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेसिंग कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को प्रथम किस्त तीन दिनों के अंदर भुगतान करने का निर्देश दिया. साथ ही पूर्व के सभी लंबित इंदिरा आवास को 15 मई तक पूर्ण कराने की बात कही. मुख्य सचिव ने काम नहीं कराने वाले लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस करने का भी निर्देश दिया.
27 अप्रैल तक सौ फीसदी मनरेगा मजदूरों का आधार व बैंक खाता संग्रह करने, प्रत्येक दिन कम-कम से सौ मजदूर को काम देने, प्रत्येक टोला में मनरेगा का एक कार्य हमेशा चालू रखने, एक माह के अंदर मनरेगा से बन रहे तीन सौ आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण पूरा करने, मनरेगा मजदूरों को 15 दिनो के अंदर मजदूरी का भुगतान करने, मनरेगा मजदूरों को जॉब कार्ड, सत्यापन से संबंधित निर्देश जारी किये. वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान ग्रामीण विकास, मनरेगा आयुक्त यतींद्र प्रसाद भी मौजूद थे. जिला स्तर से डीडीसी जिशान कमर, पीओ फनिंद्र गुप्ता, डीआरडीए डायरेक्टर अनिल कुमार, सभी बीडीओं व बीपीओं उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement