21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा साहेब के बताये रास्ते पर चलें

चतरा : जिले में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. शिक्षण संस्थानों, एनजीओ, राजनीतिक दलों द्वारा जयंती मनायी गयी. मौके पर बाबा साहब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए लोगों ने उनके बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया. साथ ही स्वच्छ व सुंदर समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाने की […]

चतरा : जिले में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. शिक्षण संस्थानों, एनजीओ, राजनीतिक दलों द्वारा जयंती मनायी गयी. मौके पर बाबा साहब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए लोगों ने उनके बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया.
साथ ही स्वच्छ व सुंदर समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाने की बात कहीं. आंबेडकर भवन में अनुसूचित जाति अधिकार मोरचा द्वारा बाबा साहब की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य अतिथि जिप सदस्य निशा कुमार, विशिष्ट अतिथि एपीओ अशोक रजक व पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष छोटेलाल रविदास ने बाबा साहब का तसवीर पर पुष्पंजलि अर्पित कर की.
अध्यक्षता मोरचा के जिलाध्यक्ष अजय कुमार ने की. मौके पर जिला उपाध्यक्ष शंकर दास, जिला सचिव मोनू कुमार, कोषाध्यक्ष केतन राम, टुनटुन राम, गोपाल राम, अशोक राम, शंकर राम समेत काफी संख्या में उपस्थित थे. इसके अलावा इंदुमति टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. प्राचार्य वरुण कुमार चौधरी, जवाहर दांगी व विभा सिन्हा ने संयुक्त रूप से आंबेडकर की तसवीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
प्राचार्य श्री चौधरी ने डॉ आंबेडकर की जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. जिला कांग्रेस कमेटी, राजद, भाजपा, चतरा कॉलेज चतरा बीएड संभाग में भी आंबेडकर जी की जयंती मनायी गयी. आभविप द्वारा बाबा साहब की जयंती मनायी गयी.
उधर, आंबेडकर नगर वार्ड नंबर चार में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. समाजसेवी बद्री प्रसाद ने दीप जला कर व आंबेडकर की तसवीर पर माल्यार्पण किया गया.
सेवानिवृत्त शिक्षक प्रयाग राम ने आंबेडकर के जीवनी पर प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन जवाहर प्रसाद द्वारा किया गया. मौके पर संपत दास, अनंदी देवी, महावीर राम, शांति देवी, सरिता देीव, किरण देवी, नीना राज उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें