7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजे और ढोल की धुन पर झूमे राम भक्त

रामनवमी. झांकी देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब, जय श्रीराम के नारों से गूंजा क्षेत्र सिमरिया : प्रखंड में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जन्मोत्सव महापर्व रामनवमी शुक्रवार को शांतिपूर्ण व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. दसवीं की रात नौ अखाड़ों से गाजे-बाजे के साथ जुलूस व आकर्षक झांकिया निकाली गयी. इस दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान की […]

रामनवमी. झांकी देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब, जय श्रीराम के नारों से गूंजा क्षेत्र
सिमरिया : प्रखंड में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जन्मोत्सव महापर्व रामनवमी शुक्रवार को शांतिपूर्ण व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. दसवीं की रात नौ अखाड़ों से गाजे-बाजे के साथ जुलूस व आकर्षक झांकिया निकाली गयी. इस दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान की जयकारे से संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र गूंजता रहा. जुलूस के दौरान अखाड़ों के सदस्यों द्वारा सुभाष चौक पर लाठी, डंडे व तलवार से हैरतअंगेज करतब दिखायें. वहीं डीजे के धुन पर युवक रात भर झुमते रहे.
झांकी व जुलूस का प्रदर्शन गुरुवार की रात 10 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 10 बजे तक किया गया. झांकी देखने दूर-दराज से बड़ी संख्या में लोग पहुचे थे. प्रखंड प्रशासन व पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर मुस्तैद थे.
आकर्षण का केंद्र बनी जीवंत झांकी: युवा क्लब पुराना अखाड़ा बाजारटांड़ की जीवंत झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही. झांकी में मां जगत जननी दुर्गा द्वारा महिषासुर वध करते का दृश्य दिखाया गया. धर्मवीर क्लब बानासाड़ी की झांकी में कुरुक्षेत्र में अर्जुन के सारथी कृष्ण का दृश्य, नवयुवक क्लब रोल लिपदा की झांकी में शिवलिंग का दृश्य, ज्योति क्लब सबानो की झांकी में भगवान विष्णु का अवतार का दृश्य, कर्मवीर क्लब गोवा कला की जीवंत झांकी, न्यू स्टार क्लब पगार, साहा स्पोर्टिंग क्लब खपिया, नवयुवा जागृति क्लब हर्षनाथपुर व रामनवमी पूजा समिति डाड़ी द्वारा भव्य आकर्षक झांकी देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी झांकियों को प्रदर्शन देख कर एक समान शील्ड देकर महा समिति ने पुरस्कृत किया.
चना, गुड़ व पानी की व्यवस्था: महासमिति द्वारा सुभाष चौक पर चना, गुड़ व पानी का व्यवस्था की गयी. पुंडरा ग्रामीण विकास समिति के रामवृक्ष साहू ने सूजी सेवई, थाना की ओर से भी सूजी, सेवई की व्यवस्था की गयी थी.
महासमिति मंच का उदघाटन: सुभाष चौक पर महासमिति द्वारा बनाया गया मंच का उदघाटन मुख्य अतिथि एसडीओ मुमताज अली अहमद, एसडीपीओ आशुतोष शेखर, अध्यक्ष राम गुलाब राम, सचिव दयानिधि सिंह ने किया. संचालन देवनंदन साहू व मनोरंजन महाजन ने किया. मौके पर प्रभारी बीडीओ जय प्रकाश करमाली, इंस्पेक्टर टी बागे, थाना प्रभारी केके चौधरी, पूर्व थाना प्रभारी डोमन रजक, जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह, अनामिका देवी, उप प्रमुख ललिता देवी, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, सुबोध पांडेय, गोपाल राणा, बलदेव ठाकुर, रूपक अंबष्ट, अालोक रंजन, राजीव कुमार, नेमधारी महतो, मुकेश सिंह, दशरथ ठाकुर, सेवा साव, भोला सिंह, अमित कुमार, पुंज्य प्रकाश सिंह समेत काफी लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें