Advertisement
जय श्रीराम और जय हनुमान के नारों से गूंजा क्षेत्र
जिले में धूमधाम से की गयी रामनवमी की पूजा चतरा. जिले में रामनवमी पूजा धूमधाम से की गयी. भगवान श्रीराम व राम भक्त हनुमान की पूजा-अर्चना की गयी. सुबह ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. इस दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान आदि नारों से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा. श्रद्धालु अपने-अपने घरों में पूजा […]
जिले में धूमधाम से की गयी रामनवमी की पूजा
चतरा. जिले में रामनवमी पूजा धूमधाम से की गयी. भगवान श्रीराम व राम भक्त हनुमान की पूजा-अर्चना की गयी. सुबह ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. इस दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान आदि नारों से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा. श्रद्धालु अपने-अपने घरों में पूजा कर ध्वजारोहण किया. चारों ओर भक्ति गीत गूंजते रहे. मौके पर लोगों ने भगवान श्रीराम के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. इधर, बुधवार को पूजा पंडालों में मां दुर्गा के नौवें रूप सिद्धिदात्री की पूजा धूमधाम से की गयी. नवरात्रा के अवसर पर मां दुर्गा का उपासना करने वाले भक्त को सभी सुख प्राप्त होता है. जतराहीबाग स्थित पूजा पंडाल में श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच कर पूजा की. इसके अलावा काली मंदिर, केसरी चौक स्थित हनुमान मंदिर, पत्थलदास मंदिर, हरलाल तालाब, कठौतिया मंदिर समेत कई मंदिरों में पूजा करने वालों की भीड़ लगी रही.
सिमरिया. प्रखंड में बुधवार को रामनवमी की पूजा की गयी. स्थानीय मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. संकट मोचन हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही. भगवान श्रीराम व हनुमान जी की पूजा अर्चना की गयी. बगरा, चाडरम, डाड़ी, टुटीलावा, इचाकखुर्द स्थित हनुमान मंदिर में पूजा करनेवालों की भीड़ देखी गयी. प्रखंड के विभिन्न गांवों में बुधवार को जुलूस निकाला गया. मौके पर मेला का आयोजन किया गया. मेला में युवकों ने कई हैरतअंगेज करतब दिखायें. मेले में बच्चों ने जमकर खिलौना व मिठाई खरीदी. गुरुवार की रात नौ अखाड़ों से झांकी निकाली जायेगी.
हंटरगंज. हंटरगंज व पांडेयपुरा में बुधवार को रामनवमी पर जुलूस व झांकी निकाले गये. जुलूस की शुरुआत शस्त्र की पूजा कर की गयी. विभिन्न क्लबों द्वारा भगवान राम, माता सीता, भाई लक्ष्मण, भक्त हनुमान की पूजा की गयी. पांडेयपुरा हनुमान मंदिर से निकला जुलूस पूरा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सोनपुर बीघा शिव मंदिर पहुंच कर समाप्त हुआ. इस दौरान लोग तलवार व डंडे से कई करतब दिखाये. झांकी देखने बलूरी, नोनिया, सोनपुर, गेंजना, डाटम, औरूगेरूवा, चक्ला समेत कई गांव के लोग पहुंचे थे. मौके पर संतोष साहू, उमेश पासवान, राजीव कुमार, संदीप कुमार उपस्थित थे.
कुंदा. प्रखंड में रामनवमी पूजा विधि-विधान से पूजा अर्चना कर मनायी गयी. राम भक्तों ने अपने-अपने घरों में पूजा-अर्चना कर हनुमान के झंडे लगाये. पूजा को लेकर विभिन्न गांवों के अखाड़े में दर्जनों झंडे का मिलान हुआ.
इससे पूर्व भक्तों ने डीजे साउंड के साथ नाचते गाते पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान युवकों ने पारंपरिक हथियार से करतब दिखाये. जुलूस के दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. प्रखंड के कुंदा, धरतीमांडर, भौरूडीह, बोधाडीह, बानाशाम, बेसरा, बरमा, सिकिदाग, खपिया समेत कई गांवों में शोभा यात्रा निकाली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement