शौचालय के लिए की गयी जमीन की मापी
चतरा. शहर के विभिन्न स्थानों में 10 सामुदायिक शौचालय बनाया जायेगा. इसमें काली मंदिर के सामने, पोस्टऑफिस, सिविल कोर्ट, चतरा कॉलेज के समीप, बाबाघाट लॉज, किशुनपुर टोंगरी, नगर भवन, छठ तालाब, बगरा रोड स्थित किशुनपुर मुहल्ला व गर्ल्स हाई स्कूल मारवाड़ी मुहल्ला में सामुदायिक शौचालय का निर्माण जल्द किया जायेगा. शौचालय निर्माण को लेकर गुरुवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार वर्मा ने जमीन चिह्नित कर मापी करायी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक सामुदायिक शौचालय का निर्माण 23 लाख रुपये की लागत से बनेगा. जल्द ही निविदा निकाल कर कार्य शुरू की जायेगी. श्री वर्मा ने बताया की शहर को सुंदर व व्यवस्थित करने के लिए नगर विकास विभाग द्वारा कई बड़ी योजनाएं लायी गयी हैं.