इटखोरी : सतरंगी आतिशबाजी, ढोल तासा, पाइरो वर्क व सम्मान समारोह के साथ तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव मंगलवार की रात संपन्न हुआ. समापन की घोषणा डीसी संदीप सिंह ने की.
मौके पर उपस्थित अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर डीआइजी भीमसेन टुटी, हजारीबाग एसपी अनूप बिरथरे सहित कई अतिथि शामिल हुए.
खादी ग्रामोदय अपना केंद्र स्थापित करेगा : संजय सेठ : राज्य खादी ग्रामोदय बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने इटखोरी महोत्सव की प्रशंसा की. उन्होंने इसके लिए सांसद सुनील सिंह व डीसी संदीप सिंह को बधाई दी. संजय सेठ ने मां भद्रकाली मंदिर परिसर में खादी ग्रामोदय केंद्र स्थापित करने की घोषणा की. कहा कि महोत्सव इटखोरी को नयी पहचान देगा.
अगले साल इससे भी बड़ा महोत्सव होगा : सांसद : सांसद सुनील सिंह ने कहा कि आनेवाली पीढ़ी इस महोत्सव को याद रखेगी. हमारा प्रयास रहेगा कि इसे अगले साल राष्ट्रीय महोत्सव के रूप में मनाया जाये. उन्होंने कहा कि मां भद्रकाली का यह क्षेत्र विकास की अोर बढ़ चुका है. उन्होंने गायिका अनुराधा पौडवाल के संबंध में कहा कि इन हर गाना भक्ति गीत के समान है.
केंद्रीय मंत्री से करूंगी मां की महिमा का बखान : मालिनी : कार्यक्रम प्रस्तुत करने इटखोरी पहुंची लोक अवधी व भोजपुरी गायिका मालिनी अवस्थी भीड़ देख कर गदगद हो गयी. उन्होंने सांसद के अनुरोध को स्वीकारते हुए कहा कि इटखोरी महोत्सव को राष्ट्रीय महोत्सव घोषित करवाने के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा से बात करूंगी. साथ ही मां की महिमा का बखान करूंगी.
सफल आयोजन में सभी ने किया सहयोग: डीसी : डीसी संदीप सिंह ने कहा कि इटखोरी महोत्सव को सफल बनाने में सभी लोग बधाई के पात्र हैं.
सम्मानित लोग: रतन शर्मा, सुरेंद्र सिंह, ऋषिबाला, पुरुषोत्तम सिंह, पिंटू सिंह, अमित सिंह, संतोष सोनी, जिप सदस्य दिलीप कुमार, बबलू सिंह, सुनील जैन, योगेंद्र सिंह, डॉ मृत्युंजय सिंह, सुधीर राय समेत कई सदस्यों को सम्मानित किया गया.
लोगों ने देखी अलग-अलग राज्यों की कला: तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव में लोगों ने देश के अलग-अलग राज्यों की कला को देखा. झारखंड के झूमर, गुजरात का गरबा व राजस्थान का घूमर नृत्य का आनंद उठाया. भारत की अलग प्रतिभाअों व कला का संगम दिखा. इसके अलावा अन्य स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा दिखायी.
भीड़ देख गदगद हुई : मालिनी अवस्थी दर्शकों की भीड़ देख कर गदगद हो गयी. नृत्य, संगीत के दौरान ही वे मंच से सेल्फी ली. उन्होंने कहा कि छोटे से जगह में इतनी भीड़ प्रशंसनीय है.
भीड़ देख खुश हुई अनुराधा पौडवाल: कार्यक्रम में लाखों की भीड़ देख कर गायिका अनुराधा पौडवाल काफी खुश हुई. उन्होंने कहा कि कलाकार के लिए भीड़ ही उसकी धड़कन होती है.
शहीद शक्ति पर नाट्य प्रस्तुत: चतरा के कलाकारों ने शहीद शक्ति सिंह के शहादत पर नाट्य प्रस्तुत किया गया. इसे देख कर लोगों की आंखें नम हो गयी.
भद्रकाली का नाट्य प्रस्तुत किया: विपिन सिंह के नेतृत्व में रांची बीआइटी दर्पण ग्रुप के कलाकारों ने ‘मइया चोरी व पुनर्स्थापना’ शीर्षक पर नाटक प्रस्तुत किया गया. इसमें मां भद्रकाली की प्रतिमा की चोरी से लेकर बरामदगी तक को दर्शाया गया था.
डांडिया व गरबा की धुन: समारोह में गुजरात से आये कलाकारों ने डांडिया, गरबा समेत कई नृत्य प्रस्तुत किये. लोगों ने खूब प्रशंसा की.