Advertisement
पिकअप वैन से 125 पेटी अंगरेजी शराब जब्त, दो गिरफ्तार
51 पेटी बीयर, 19 पेटी रॉयल स्टैग हाफ और 55 पेटी फूल बोतल शामिल चतरा. सदर पुलिस ने नाजरेथ विद्या निकेतन स्कूल के समीप बुधवार को एक पिकअप वैन से 125 पेटी अंगरेजी शराब जब्त किया. साथ ही मौके पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें चालक नरेश कुमार यादव व एक अन्य रौशन […]
51 पेटी बीयर, 19 पेटी रॉयल स्टैग हाफ और 55 पेटी फूल बोतल शामिल
चतरा. सदर पुलिस ने नाजरेथ विद्या निकेतन स्कूल के समीप बुधवार को एक पिकअप वैन से 125 पेटी अंगरेजी शराब जब्त किया. साथ ही मौके पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें चालक नरेश कुमार यादव व एक अन्य रौशन कुमार शामिल हैं. दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया.
थाना प्रभारी गिरीश दत्त मिश्र ने बताया कि चालक हजारीबाग के इचाक व रौशन कुमार स्थानीय नयकी तालाब का रहने वाला है. हजारीबाग से शराब लेकर बिहार ले जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को यह सफलता मिली. बरामद शराब में 51 पेटी बियर, 19 पेटी रॉयल स्टैग हाफ बोतल व 55 पेटी फुल बोतल शामिल हैं. इससे पूर्व भी चतरा, हंटरगंज, जोरी में बड़े पैमाने पर शराब बरामद किया गया था. जब से बिहार में शराब प्रतिबंधित हुई है, तब से झारखंड से बिहार शराब भेजी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement