Advertisement
कहीं तालाब, तो कहीं गुफा में विराजेगी मां सरस्वती
सरस्वती पूजा आज, तैयारी पूरी चतरा. बुधवार को जिलेे में सरस्वती धूमधाम से मनायी जायेगी. इसको लेकर बच्चों में खासा उत्साह है. मंगलवार को बच्चे प्रतिमा खरीद कर अपने-अपने स्कूल व प्रतिष्ठानों में ले जाते देखे गये. शिक्षण व गैर शिक्षण प्रतिष्ठानों में प्रतिमा स्थापित कर सरस्वती पूजा की जायेगी. दूसरी ओर कुम्हारों द्वारा एक […]
सरस्वती पूजा आज, तैयारी पूरी
चतरा. बुधवार को जिलेे में सरस्वती धूमधाम से मनायी जायेगी. इसको लेकर बच्चों में खासा उत्साह है. मंगलवार को बच्चे प्रतिमा खरीद कर अपने-अपने स्कूल व प्रतिष्ठानों में ले जाते देखे गये.
शिक्षण व गैर शिक्षण प्रतिष्ठानों में प्रतिमा स्थापित कर सरस्वती पूजा की जायेगी. दूसरी ओर कुम्हारों द्वारा एक से बढ़ कर एक आकर्षक प्रतिमा बनाये गये है. 300 से लेकर 2000 रुपये तक की प्रतिमा बाजार में है. विद्यालयों को पूजा को लेकर आकर्षक ढंग से सजाया गया है. इस बार कहीं तालाब में, तो कहीं गुफा में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी है. सिमरिया में डाड़ी व लिपदा तालाब में प्रतिमा स्थापित की गयी है.
लुतीडीह विद्यालय में गुफा में मां सरस्वती विराजेगी. पूजा को लेकर पूजन सामग्री, बुंदिया बनाने के सामान व फल की खरीदारी की गयी. जिले के सभी प्रखंडों में भी सरस्वती धूमधाम से मनायी जायेगी. पत्थलगड्डा प्रखंड के सिंघानी में इस बार पुलिस की मौजूदगी में जुलूस निकाला जायेगा व प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. तीन वर्ष पूर्व सिंघानी में जुलूस के दौरान फायरिंग में एक युवक की मौत हो गयी थी. पूजा को लेकर दिनभर बाजार गुलजार रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement